Ticker

6/recent/ticker-posts

सच्चे मन और श्रद्धा से की गई पूजा-तपस्या का फल हमेशा सुखद होता है-श्रीमती श्वेता सैनी

सच्चे मन और श्रद्धा से की गई पूजा-तपस्या का फल हमेशा सुखद होता है-श्रीमती श्वेता सैनी

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-एमपीएस की चेयरपर्सन श्रीमती श्वेता सैनी ने कहा कि शिवभक्तों की सेवा करने का अवसर मिलना सौभाग्य की बात है।सच्ची श्रध्दा से की गई पूजा तपस्या का फल हमेशा सुखद होता है।

प्रसिद्ध शिक्षण संस्था मदरलैंड पब्लिक स्कूल द्वारा विरासत फार्म हाउस पर दो दिवसीय भोजन व विश्राम शिविर में बड़ी संख्या में पहुँचे कावंड़ियों ने भोजन ग्रहण किया और आराम भी किया।संस्था द्वारा सभी कावंड़ियों के लिए भोजन के फल,जलजीरा,फ्रूटी,चाय व पानी की ठंडी बोतलों की व्यवस्था की गई थी।कावंड़ियों के विश्राम के लिए बड़े स्तर पर बिस्तर,कूलर,पंखे आदि की व्यवस्था भी की गई थी।संस्था की चेयरपर्सन श्रीमती श्वेता सैनी ने कहा कि शिवभक्तों की सेवा करने का अवसर मिलना बड़े सौभाग्य की बात है।उन्होंने कहा कि सच्चे मन और श्रद्धा से की गई पूजा-तपस्या का फल हमेशा सुखद होता है।संस्था के प्रबंधक सत्य संयम भूर्यान व प्रधानाचार्या डॉ कुमारी शालू भूर्यान ने कहा कि कांवड़ पवित्र और उत्साह का पर्व है।हम शिवभक्तों की जितनी अधिक से अधिक सेवा कर सकें करनी चाहिए ये अवसर वर्ष में एक बार आता है।इस दौरान प्रियंका,मोनिका,डॉली, आरिफ़ा,निशांत,धैर्य भूर्यान सैनी, आमिर, आरिफ़ा,इरम,अर्शी,आदित्य,दीपक आदि काफी लोगों ने कावंड़ियों की सेवा की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

तुलसी पूजन व विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा