श्रावण मास पूजा में श्रावण मास शिवरात्रि के अवसर पर किया जलाभिषेक
रुद्री पाठ शिव महिम्न स्तोत्र शिव सहस्त्रनाम स्त्रोत से महादेव का महा रुद्राभिषेक किया गया शिवरात्रि जल मुहूर्त पर कावड़ियों के जल की विधिवत पूजा कराई गई और सभी कावड़ियों ने महादेव पर गंगा जल चढ़ाया, 3 दिन से औघड़दानी नर्मदेश्वर महादेव प्रांगण में कांवड़ियों की भीड हरिद्वार से गंगा जिला कर महादेव पर चढ़ने के लिए लगी रही शिव चतुर्दशी शुभ मुहूर्त पर कावड़ियों ने महादेव का जलाभिषेक किया सभी कांवड़ियों बम बम भोले के जय घोष शिवरात्रि जलाभिषेक अवसर पर स्वामी कालेंद्रानंद जी महाराज ने कहा शिवरात्रि पर शिव को जल अर्पण करने से एवं बेलपत्र भांग धतूरा आज पत्र दूर्वा अर्पण करने से अक्षय फल की प्राप्ति होती है उन्होंने कहा शिवाजी शिवजी पर जलाभिषेक करने से व्यक्ति को सुख शांति एवं वैभव की प्राप्ति होती है और उसके कर्म बंधन करते हैं इसलिए प्रत्येक जीव को शिव के शरणागति होकर शिव को जल अर्पण करते हैं उनका मोक्ष की प्राप्ति होती है इस अवसर पर मैहर चंद जैन राजेंद्र धीमान अश्विनी कंबोज सागर गुप्ता संजय राणा अनिल नारंग रोहित शर्मा रेखा गीता बबीता कुसुम राजबाला सरल वर्षा किरण बबलीआदि रहे
0 टिप्पणियाँ