Ticker

6/recent/ticker-posts

ट्रैफिक जाम एवं अतिक्रमण की समस्याओं को दूर करने के संबंध में हुई बैठक

ट्रैफिक जाम एवं अतिक्रमण की समस्याओं को दूर करने के संबंध में हुई बैठक

मण्डलायुक्त एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुआ विचार-विमर्श

रिपोर्ट- अमान उल्ला खान

सहारनुपर-मंडलायुक्त डॉक्टर हृषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता में सहारनपुर शहर में बढ़ रही ट्रैफिक जाम एवं अतिक्रमण की समस्याओं को दूर करने के संबंध में सर्किट हाउस सभागार में बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में महापौर नगर निगम डॉ0 अजय सिंह, विधायक सहारनपुर श्री राजीव गुम्बर, जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रोहित सिंह सजवान, नगर आयुक्त श्री संजय चौहान, उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण श्री संतोष कुमार राय, सम्भागीय परिवहन अधिकारी सहारनपुर देवमणि भारतीय, नगर मजिस्ट्रेट सहारनपुर श्री गजेन्द्र कुमार, एस०पी० ट्रैफिक श्री सिद्धार्थ वर्मा, उप जिलाधिकारी सदर श्री युवराज सिंह, विधायक रामपुर मनिहारान के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

मण्डलायुक्त ने नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि स्कूल बसों के संचालन में सुगमता रहे ताकि बच्चों को ज्यादा देर ट्रैफिक में न रहना पडे इस हेतु भी नगर निगम द्वारा कार्ययोजना तैयार की जाये। उन्होने कहा कि श्रीराम चौक, भगत सिंह चौक, शहीद चौक, चौक फब्बारा, घण्टाघर चौक एवं दिल्ली रोड पर नगर निगम द्वारा विशेष ध्यान केन्द्रित किया जाये।डॉ0 हृषिकेश भास्कर यशोद ने मुख्य मार्गाे से ट्रैफिक का बोझ हटाने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा मार्ग परिवर्तन कार्य योजना तैयार किए जाने के निर्देश दिए। इस कार्य में जिला प्रशासन, विकास प्राधिकरण, पुलिस प्रशासन, नगर निगम, आर०टी०ओ० विभागों को अपनी अहम भूमिका निभाएं।  नगर आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि सडकों को चिन्हित करते हुए चरणबद्व तरीके से ट्रैफिक जाम के सुधार हेतु कार्यवाही की जायेगी। प्रथम चरण में सडकों से अस्थायी अतिक्रमण को हटवाने की कार्यवाही की जायेगी। होकर्स, वैण्डर, पटरी दुकानदार आदि के लिए सुनियोजित पद्धति से स्थान चिन्हित किये जायेगें। इसी प्रकार ई-रिक्शा ऑटों रिक्शा खडे होने हेतु स्थान चिन्हित किये जायेगें व उनकी संख्या निर्धारित की जायेगी कि किस स्थान पर कितने ई-रिक्शा व ऑटो रिक्शा खडे होंगें। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता मे प्रतिभाग हेतू मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल आयोजित