ट्रैफिक जाम एवं अतिक्रमण की समस्याओं को दूर करने के संबंध में हुई बैठक
मण्डलायुक्त एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुआ विचार-विमर्श
रिपोर्ट- अमान उल्ला खान
मण्डलायुक्त ने नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि स्कूल बसों के संचालन में सुगमता रहे ताकि बच्चों को ज्यादा देर ट्रैफिक में न रहना पडे इस हेतु भी नगर निगम द्वारा कार्ययोजना तैयार की जाये। उन्होने कहा कि श्रीराम चौक, भगत सिंह चौक, शहीद चौक, चौक फब्बारा, घण्टाघर चौक एवं दिल्ली रोड पर नगर निगम द्वारा विशेष ध्यान केन्द्रित किया जाये।डॉ0 हृषिकेश भास्कर यशोद ने मुख्य मार्गाे से ट्रैफिक का बोझ हटाने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा मार्ग परिवर्तन कार्य योजना तैयार किए जाने के निर्देश दिए। इस कार्य में जिला प्रशासन, विकास प्राधिकरण, पुलिस प्रशासन, नगर निगम, आर०टी०ओ० विभागों को अपनी अहम भूमिका निभाएं। नगर आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि सडकों को चिन्हित करते हुए चरणबद्व तरीके से ट्रैफिक जाम के सुधार हेतु कार्यवाही की जायेगी। प्रथम चरण में सडकों से अस्थायी अतिक्रमण को हटवाने की कार्यवाही की जायेगी। होकर्स, वैण्डर, पटरी दुकानदार आदि के लिए सुनियोजित पद्धति से स्थान चिन्हित किये जायेगें। इसी प्रकार ई-रिक्शा ऑटों रिक्शा खडे होने हेतु स्थान चिन्हित किये जायेगें व उनकी संख्या निर्धारित की जायेगी कि किस स्थान पर कितने ई-रिक्शा व ऑटो रिक्शा खडे होंगें।
0 टिप्पणियाँ