Ticker

6/recent/ticker-posts

महापौर व नगर विधायक ने किया हवन-पूजन और गौवंश की सेवा

महापौर व नगर विधायक ने किया हवन-पूजन और गौवंश की सेवा

कान्हा उपवन गौशाला में जन्माष्टमी पर की शहर की शांति व खुशहाली के लिए प्रार्थना

रिपोर्ट- अमान उल्ला खान

सहारनपुर-महापौर डॉ. अजय कुमार व नगर विधायक राजीव गंुबर ने सोमवार की सुबह श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व के उपलक्ष में कान्हा उपवन गौशाला में हवन पूजन कर शहर और समाज में शांति, समृद्धि, खुशहाली व विकास की कामना की। इस दौरान अनेक पार्षद और निगम के अधिकारी भी मौजूद रहे।

आज सुबह महापौर डॉ. अजय कुमार व नगर विधायक राजीव गुंबर अनेक पार्षदों के साथ नगर निगम द्वारा संचालित श्री शाकंुभरी कान्हा उपवन गौशाला पहुंचे और वेद मंत्रोच्चार के बीच हवन-पूजन कर शहर और समाज में शांति, समृद्धि व खुशहाली की कामना की। महापौर व नगर विधायक ने गौवंश की भी पूजा की और गुड़ आदि खिलाकर सेवा करते हुए गौमाता का आशीर्वाद लिया तथा महानगर वासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी। इससे पूर्व निगम के पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी डॉ. संदीप मिश्रा व क्षेत्रीय पार्षद मोहर सिंह ने पटका पहना कर महापौर, नगर विधायक व पार्षदों का स्वागत किया।  इस अवसर पर महापौर डॉ. अजय कुमार ने कहा कि जन्माष्टमी को जया तिथि के रुप में भी जाना जाता है अर्थात यह जीतने की तिथि है। इसलिए हमने आज अपने शहर की खुशहाली और विकास में बाधक उन सभी विघ्न बाधाओं पर जीत प्राप्त करने के लिए हवन पूजन कर भगवान श्री कृष्ण से शांति और समृद्धि की प्रार्थना की है। बाद में महापौर डॉ. अजय कुमार व नगर विधायक राजीव गुंबर तथा अन्य सभी अतिथियों ने गौशाला व नंदीशाला का निरीक्षण किया और गोबर व गौमूत्र से निर्मित उत्पादों को देखा। सभी अतिथियों ने नगर निगम द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए सराहना की।भाजपा के वरिष्ठ नेता हेमंत अरोड़ा, पार्षद संजय गर्ग, के के बत्रा, संजय सैनी, सोपिन पाल, मोहर सिंह, नीरज, सुनील पंवार, सलेक चंद, चौ. वीरसेन सिद्धू के अलावा अपर नगरायुक्त राजेश यादव, मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह, पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी डॉ.संदीप मिश्रा, सहायक लेखाधिकारी राजीव कुशवाह, लेखा परीक्षक अजमैन, डॉ. वीरेन्द्र आज़म व आईटी ऑफिसर मोहित तलवार आदि ने भी हवन में आहूति देकर महानगर में शांति की प्रार्थना की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सोशल मीडिया पर अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार