मदरलैंड पब्लिक स्कूल में मनाया गया जन्माष्टमी का भव्य उत्सव
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
मदरलैंड पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी का उत्सव भव्य रूप से मनाया गया।कक्षा एक से कक्षा तीन तक विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया। कृष्ण व राधा की वेशभूषा धारण किए हुए विद्यार्थी बहुत प्यारे लग रहे थे।उनका भोलापन और नटखटपन सभी को मोहित कर रहा था।ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे इन बच्चों के रूप में भगवान स्वयं धरती पर प्रकट हो गए हों। स्कूल के प्रबंधक सत्य संयम भूर्यान ने कहा कि भगवान कृष्ण ने विभिन्न लीलाओं का माध्यम से कर्म और रिश्तों का महत्त्व समझाया है।हम सभी को भगवान कृष्ण की शिक्षाओं का पालन करना चाहिए।स्कूल की चेयरपर्सन श्रीमती श्वेता सैनी ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने अमीर ग़रीब और भेदभाव को मिटाने के लिए सुदामा से मित्रता निभा कर पूरी मानव जाति को बराबरी का संदेश दिया है।कालिया नाग सहित अन्य राक्षसों का वध करके निर्बलों की सुरक्षा करने का संदेश दिया वहीं महाभारत युद्ध में पांडवों का साथ देकर सदैव धर्म के साथ खड़ा होने का संदेश दिया।स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ शालू भूर्यान ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने कर्म को सफलता का एक मात्र मार्ग बताया है।इसलिए लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने के लिए परिश्रम करना चाहिए।इस दौरान आरिफ़ा,मोनिका,डॉली, निशांत,अनुराधा आदि समस्त स्टाफ़ मौजूद रहा।
0 टिप्पणियाँ