Ticker

6/recent/ticker-posts

योगेश्वर श्री कृष्णा धर्म की स्थापना को लेते हैं अवतार-स्वामी कालेंद्रानंद

योगेश्वर श्री कृष्णा धर्म की स्थापना को लेते हैं अवतार-स्वामी कालेंद्रानंद

रिपोर्ट- अमान उल्ला खान

सहारनपुर -स्थित महाशक्ति वीर वैष्णवी महाकाली मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव अवसर पर श्री लड्डू गोपाल का अभिषेक श्रंगार अवसर पर स्वामी कालेंद्रानंद जी महाराज ने कहा योगेश्वर श्री कृष्णा धर्म की स्थापना को लेते हैं अवतार।

श्री राम कृष्ण विवेकानंद संस्थान के तत्वाधान में आयोजित है श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में लड्डू गोपाल का विष्णु सहस्त्रनाम से 24 घंटे के अभिषेक उपरांत भवय श्रृंगार किया गया लड्डू गोपाल को भोग अर्पण किए गए सभी भक्तों के द्वारा भगवान श्री कृष्ण की बाल रूप की आरती उतारी गई और सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।श्री कृष्ण जन्माष्टमी भगवान श्री कृष्णा प्रकटोत्सव की महिमा का वर्णन करते हुए स्वामी कालेंद्रानंद जी महाराज ने कहा भगवान का प्रकट होना एक दिव्य घटना है जिसमें सभी भक्तों का कल्याण और पपिया का नाश होता है भगवान का अवतरण ही धर्म की पूर्ण स्थापना और पाप के नाश के लिए होता है इसलिए प्रत्येक जीव को भगवान को बड़े भाव से पुकारना चाहिए और अपना सर्वस्व उन्हीं के चरणों में समर्पित समझना चाहिए महाराज श्री ने कहा श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाने का आधार भगवान को अपने जीवन में प्रकट करने का महोत्सव है जिस भगवान जीवन में पदार्पण करके जीव की जड़ता का नाश कर उसका कल्याण करें और उसका जीवन धन्य होकर मोक्ष को प्राप्त हो प्रत्येक जीव को  श्री कृष्ण की शरणागति होकर अपने जीवन को कृष्ण वासन से मुक्त कर प्रभु का अमृत रस धारण करना चाहिए इस अवसर पर मेहर चंद जैन राजेंद्र धीमान अश्विनी कंबोज सागर गुप्ता संजय राणा अनिल नारंग रोहित शर्मा बबीता राजबाला सरल वर्षा किरण बबली उमा गीत रेखा आदि रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सोशल मीडिया पर अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार