Ticker

6/recent/ticker-posts

असोसिएशन ऑफ फिजिशियन के तत्वाधान में रुमेटोलॉजी कॉन्क्लेव का आयोजन

 असोसिएशन ऑफ फिजिशियन के तत्वाधान में रुमेटोलॉजी कॉन्क्लेव का आयोजन

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-एपीआई के रुमेटोलॉजी शाखा के अध्यक्ष डॉ सौम्य जैन और सचिव डॉ सुधांशु शेखर के मार्गदर्शन में सिटी कनवेंशन सेंटर में रुमेटोलॉजी कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया जिसमें देश मे विभिन्न हिस्सों से आये हुए वक्ताओ ने नवीनतम जानकारियां दी।कान्क्लेव का उद्घाटन महापौर डॉ अजय सिंह ,मेडिकल कालिज के प्रिंसिपल डॉ सुधीर राठी ,एपीआई अध्यक्ष डॉ सौम्य जैन,आईएमए अध्यक्ष डॉ कलीम अहमद, डॉ ए एन मालवीय, डॉ रजनीश दहूजा,डॉ अनुपम मलिक डॉ सुधांशु शेखर और डॉ प्रवीण शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया।

विशेषज्ञों का स्वागत करते हुए डॉ सौम्य जैन ने रुमेटोलॉजी में होने वाले नए अनुसंधान की जानकारी सबको दी और बताया कि इस प्रकार के रोग जोड़ों, टेंडन, स्नायुबंधन, हड्डियों और मांसपेशियों को प्रभावित करते हैं। इनमें कई प्रकार के गठिया रोग शामिल हैं। कभी-कभी, उन्हें मस्कुलोस्केलेटल रोग भी कहा जाता है। मेयर डॉ अजय सिंह ने कहा कि ये सहारनपुर शहर के लिए अच्छी बात है कि अब रुमेटोलॉजी के मरीजो का इलाज यही हो रहा है,गठिया के मरीजो को दूसरे शहर नही जाना पड़ता है इसमें  अभी और अधिक संभावनाए है।प्रिंसिपल डॉ सुधीर राठी ने कहा कि मेडिकल कालिज में भी इस प्रकार के मरीजो का इलाज मेडिसिन विभाग द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ताओं में डॉ विनोद रवीन्द्रन ने बताया कि जोड़ो की सूजन और दर्द के लिए क्या नई दवाइया उपलब्ध है वहीँ अपोलो अस्पताल की डॉ रोहिणी हण्डा ने स्टीरॉयड्स के कम इस्तेमाल और सही समय पर इस्तेमाल पर जानकारी दी। डॉ नीतू जैन ने अपने व्याख्यान में रुमेटोलॉजी के मरीजों की होने वाली जांचों के विषय मे बताया। डॉ अमन शर्मा ने नसों की सूजन की जानकारियां दी तो डॉ अंकित जैन ने डेंगू और चिकनगुनिया में जोड़ो और मासंपेशियों के दर्द के इलाज पर व्याख्यान दिया। डॉ संदीप ग्रोवर और डॉ श्वेता ग्रोवर ने सारकॉइडोसिस के विषय मे जानकारी दी। कमर के दर्द की वजह की जानकारी देते हुए डॉ बी ड़ी पांडे ने इसके मुख्य कारणों में अंकयलोसिस स्पॉन्डिलाइटिस की जानकारी दी। इसके अतिरिक्त डॉ आंशुल गोयल,डॉ अमित दुआ,आदि ने भी जोड़ो के दर्द और इसके इलाज की जानकारियो पर व्याख्यान दिया। कार्यक्रम में डॉ अनुपम मलिक, डॉ प्रवीण शर्मा,डॉ नरेश नौसरान,डॉ राहुल सिंह,डॉ श्वेता अग्रवाल,डॉ विकास अग्रवाल,डॉ जयपाल चंद,डॉ नूतन उपाध्याय, डॉ महेश चंद्रा, डॉ शशिकांत सैनी,डॉ के के मक्कड़,डॉ महेश ग्रोवर,डॉ रेणु शर्मा,डॉ उदयराज,डॉ मनदीप सिंह,डॉ ननिता चंद्रा, डॉ मोहन पांडे,आदि शामिल हए।कार्यक्रम का संचालन डॉ साक्षी मलिक,डॉ नीतू जैन,डॉ आकांशा ठक्कर ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नेशनल मेडिकल कॉलेज में किया गया दिवाली मिलन का आयोजन