लायंस क्लब सहारनपुर सेंट्रल ने लगाया शिव कावड़ियों सेवार्थ शिविर
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर-लायन्स क्लब सहारनपुर सेंट्रल द्वारा आज अम्बाला रोड पर श्रावण माह में हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्यों को लौट रहे कावड़ियों की सेवार्थ एक शिविर का आयोजन कर भोले के भक्तों को ठंडा मीठा शर्बत एवं फलों का वितरण किया।
इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष ला0 संजय भसीन एवं सचिव मंजीत सिंह ने बताया कि इस वर्ष इसलिए इस बार गर्मी अधिक है लेकिन कावड़ियों की संख्या भी बहुत अधिक है।भोले के भक्त बहुत दूर दूर से गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार जाते हैं और हमारे शहर से गुजरते हैं ।क्लब के सदस्यों ने बड़े सेवा भाव के साथ भोलों को फलों एवं मीठे शर्बत का वितरण किया। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष संजय भसीन,सचिव मनजीत सिंह,कोषाध्यक्ष अमित शर्मा, डी0एस0जुनेजा, एच0एस0गोगिया,संजय लूथरा,सुनील पुरी,मनीश वालिया, चरणजीत सिंह,विजय अत्री,चेयरमैन विराट सिंह उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ