Ticker

6/recent/ticker-posts

संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 95 श्रद्धालुओं ने किया रक्तदान

 संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 95 श्रद्धालुओं ने किया रक्तदान

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान/धर्मेंद्र अनमोल

नागल-सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित जी के पावन आशीर्वाद द्वारा ब्रांच नागल स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन  देवबन्द रोड़ में, संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन (संत निरंकारी मिशन का सामाजिक विभाग) द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सन्त निरंकारी मिशन के सेवादारों व समाज के जागरूक रक्तदाताओ द्वारा निःस्वार्थ भाव से रक्तदान किया गया। रक्त एकत्रित करने हेतु एस.बी.डी. जिला चिकित्सालय कि ब्लड बैंक टीम ने रक्त एकत्रित किया। 

शिविर का उद्घाटन गन्ना समिति चेयरमैन संजीव चौधरी, जोनल इंचार्ज कुलभूषण चौधरी, मनोज चौधरी,  संजीव कुमार, ब्रांच मुखी प्रीतम सिंह द्वारा सयुक्त रूप से किया गया। श्री चौधरी ने कहा कि रक्तदान शिविर में सम्मिलित होने वाले रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया एवं जनकल्याण के लिए की गई उनकी सच्ची सेवा की प्रशंसा भी की  इसके अतिरिक्त ब्रांच मुखी प्रीतम द्वारा रक्तदान शिविर में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों सहित डॉक्टर एवं उनकी टीम का तथा रक्तदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया गया। ब्रांच मुखी प्रीतम सिंह ने बताया कि मिशन द्वारा प्रथम रक्तदान शिविर का आयोजन दिल्ली में वर्ष 1986 के नवम्बर माह में वार्षिक निरंकारी सन्त समागम के अवसर पर किया गया जिसमें बाबा हरदेव सिंह जी ने इस शिविर का उद्घाटन किया और यह मुहिम मिशन के अनुयायियों द्वारा निरंतर पिछले 36 वर्षो से चलायी जा रही है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सोशल मीडिया पर अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार