Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्लोकल यूनिवर्सिटी फार्मेसी कॉलेज ने आयोजित किया अभिविन्यास-2024

 ग्लोकल यूनिवर्सिटी फार्मेसी कॉलेज ने आयोजित किया अभिविन्यास-2024

रिपोर्ट- अमान उल्ला खान

सहारनपुर-ग्लोकल यूनिवर्सिटी फार्मेसी कॉलेज द्वारा नए छात्र-छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम अभिविन्यास-2024 आयोजित किया गया जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय एवं कोर्स से जुड़े नियम और कक्षाओं के बारे में जानकारी देना था। कार्यक्रम की शुरुआत ग्लोकल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर डॉ. पी.के.भारती ने दीप प्रज्वलित कर के किया और विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं  दिया। 

उन्होंने नए विधार्थियों को संबोधित करते हुए  कहा कि मानवीय मूल्यों को आत्मसात करने से आपकी व्यक्तिगत और सामाजिक सफलता दोनों ही सशक्त होती है। ईमानदारी, सहानुभूति और जिम्मेदारी जैसे मूल्य न केवल आपको बेहतर इंसान बनाते हैं, बल्कि एक आदर्श नागरिक भी बनाते हैं।  इस अवसर पर प्रतिकुल्पति प्रोफेसर  डॉ. सतीश कुमार शर्मा ने नए विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के अनुशासन और शिक्षा के महत्व के बारे में बताया। कार्यक्रम में ग्लोकल यूनिवर्सिटी फार्मेसी कॉलेज के डीन प्रोफेसर  डॉ. उमेश कुमार, डिप्टी डीन प्रोफेसर  डॉ. वर्षा देवा , चीफ फाइनेंस अफसर सी.ए. ए.पी सिंह  और अन्य फैकल्टी मेंबर भी मौजूद रहे। इस अवसर पर कुलसचिव प्रोफेसर डॉ. एस.पी. पाण्डे ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ अनुशासित जीवन ही सम्पूर्ण व्यक्तित्व के विकास का महत्वपूर्ण तत्व है। उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित किया कि वह अपने अध्ययन के प्रति गंभीर रहें और सफलता प्राप्त करें। कार्यक्रम के दौरान ग्लोकल यूनिवर्सिटी फार्मेसी कॉलेज के ऑरिएंटेशन प्रोग्राम के संयोजक प्रोफेसर डॉ. अब्दुल हफ़ीज़, सह संयोजक प्रोफेसर डॉ. यश प्रताप, प्रोफेसर डॉ. सिराज अनवर ने नए विद्यार्थियों को अवगत कराया कि उनके विश्वविद्यालय के कई पूर्व छात्र-छात्राओं ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। ग्लोकल यूनिवर्सिटी फार्मेसी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने दवाई की आवश्यकता  पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। इस कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के दौरान ग्लोकल यूनिवर्सिटी फार्मेसी कॉलेज की फैकल्टी डॉ. शमून अहमद , अशोक कुमार, जॉनी कुमार , प्रभात, मोहम्मद् आसिफ, फिरोज आलम , ज़ैद चौधरी  एवं मोनिश खान ने नए विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की अनुशासनात्मक दिशा निर्देशों और अकादमिक परंपराओं से अवगत कराया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया पोषण माह मेले का आयोजन