मोहम्मद अमान को बनाया गया इंडिया अंडर-19 क्रिकेट टीम का कप्तान
रिपोर्ट-मनोज कश्यप
शनिवार को सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव लतीफ़ उर्र रहमान ने जानकारी दी कि एसडीसीए के चेयरमैन मोहम्मद अकरम के प्रयास और मदद के चलते आज सहारनपुर क्रिकेट ने बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है। सहारनपुर के क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद अमान को ऑस्ट्रेलिया अंडर –19 क्रिकेट टीम के खिलाफ पांडिचेरी में 21 सितंबर से 26 सितंबर तक होने वाले 50 ओवर के तीन मैचों के लिए भारतीय अंडर –19 क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है।लतीफ़ उर्र रहमान ने बताया कि मोहम्मद अमान जनकपुरी क्षेत्र के बहुत गरीब परिवार का बेटा है।मोहम्मद अमान के माता–पिता का काफ़ी पहले निधन हो चुका है।मोहम्मद अमान की तीन बहने और एक भाई है। मोहम्मद अमान को शुरू से ही क्रिकेट खेलने का शौक था। एसडीसीए के चेयरमैन मोहम्मद अकरम ने अमान की प्रतिभा को पहचाना और उसे अपने पास रखा और अच्छी कोचिंग दिलवाई। मोहम्मद अकरम ने अमान को आगे बढ़ने में हर तरह से मदद की। अमान भी अपनी इस कामयाबी का श्रेय मोहम्मद अकरम को देते है।मोहम्मद अकरम ने भारत की अंदर-19 क्रिकेट टीम का कप्तान बनाए जाने पर अमान को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।एसडीसीए के अध्यक्ष राजीव गुप्ता का कहना था कि मोहम्मद अमान फिलहाल यूपी टी –20 में खेल रहे हैं। इससे पहले भी मोहम्मद अमान वर्ल्ड कप के लिए इंडिया अंडर-19 क्रिकेट टीम में चुने जा चुके हैं।अमान की इस उपलब्धि पर एसडीसीए के उपाध्यक्ष परविंदर सिंह, कोषाध्यक्ष गोपाल कृष्ण कालरा, संरक्षक राज कुमार राजू, एपेक्स सदस्य साजिद उमर, सत्यम शर्मा, मीडिया प्रभारी सैयद मशकूर, संयुक्त सचिव महेश शर्मा, भूपेंद्र कच्छल व जीआईएस सचिव रवि सिंघल, योगेश गुप्ता, राकेश शर्मा, रणधीर कपूर, राजीव गोयल, विक्रांत चौधरी, आमिर कुरैशी, विनय कुमार, अर्जुन चौहान, भावना तोमर, तनवीर, शोएब, सचिन सैनी, पीयूष • राणा, रविश राठी, अर्जुन कुमार, राज शेखर, राव मुजीब, अक्षय चौहान, आयुष, मिरदुल गर्ग, ललित व प्रिंस पटेल आदि ने बधाई और शुभकामनाएं दी है।
0 टिप्पणियाँ