Ticker

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी के प्रयासों से रेलव द्वारा चलाई गई 05 एग्जाम स्पेशल ट्रेन

जिलाधिकारी के प्रयासों से रेलव द्वारा चलाई गई 05 एग्जाम स्पेशल ट्रेन

छात्रों की सुविधा एवं सुगमता के लिए लिया गया निर्णय - मनीष बंसल

रिपोर्ट- अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल के प्रयासों से पुलिस भर्ती परीक्षार्थियों की सुविधाओं एवं सुगमता के लिए रेलवे की तरफ से  05 एग्जाम स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। 

जनपद में संचालित आरक्षी पुलिस भर्ती के दृष्टिगत जनपद में हजारों की संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए जाएंगे एवं आएंगे। गाडी संख्या 04317 सहारनपुर रेलवे स्टेशन से सायं 05ः20 बजे चलकर रूडकी, लक्सर, नजीबाबाद, धामपुर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, तिलहर, शाहजँहापुर, अंझी, हरदोई होते हुए बालामऊ तक जाएगी। गाडी संख्या 04318 मुरादाबाद से अपरान्ह 01ः15 बजे चलकर धामपुर, नजीबाबाद, लक्सर, रूडकी होते हुए सहारनपुर पंहुचेगी। अभ्यर्थियों की सुविधा के दृष्टिगत कुल 5 विशेष  ट्रेन और संचालित की जा रही हैं जिनमें से दो ट्रेनों की जानकारी ऊपर दी गई है तथा शेष तीन ट्रेन  जिनकी पूरी जानकारी दी जा रही हैlआज रात्रि को 11:50 पर मुरादाबाद से सहारनपुर के लिए स्पेशल ट्रेन संचालित की जाएगी यह ट्रेन सुबह 3:40 पर सहारनपुर पहुंचेगी।कल शाम 6:00 बजे बालामऊ से स्पेशल ट्रेन संचालित होगी जो की 26 तारीख को सुबह 3:00 बजे सहारनपुर स्टेशन पहुंचेगी। 26 तारीख को सुबह 4:15 पर सहारनपुर स्टेशन से ट्रेन संचालित होगी जो की 9:10 पर बरेली पहुंचेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

शिविर लगाकर वरिष्ठ नागरिकों के बनाए गए आयुष्मान कार्ड