Ticker

6/recent/ticker-posts

धर्मेन्द्र धवलहार को उ0 प्र0 राज्य कर्मचारी एसोसियन - उ0 प्र0 का उपाध्यक्ष और पश्चिम क्षेत्र प्रभारी किया मनोनीत

धर्मेन्द्र धवलहार को  उ0 प्र0 राज्य कर्मचारी एसोसियन - उ0 प्र0 का  उपाध्यक्ष और पश्चिम क्षेत्र प्रभारी किया मनोनीत

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपर-राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ के अखिल भारतीय अध्यक्ष श्री विपन कुमार डोगरा के निर्देश से उ0 प्र0 राज्य कर्मचारी एसोसियन के प्रदेश अध्यक्ष श्री हरिशरण मिश्र और महामन्त्री श्री महेंद्र कुमार दीक्षित के दुवारा जारी पत्र में बताया कि प्रांतीय कार्य समिति की बैठक में लिए गए निर्णय से श्री धर्मेन्द्र धवलहार "प्रधान" को प्रांतीय उपाध्यक्ष एव पश्चिम उ0 प्र0 का प्रभारी मनोनीत किया गया है ।

प्रांतीय उपाध्यक्ष और पश्चिम उ0 प्र0 के प्रभारी श्री धर्मेन्द्र धवलहार "प्रधान" ने अखिल भारतीय अध्यक्ष और उ0 प्र0 के अध्यक्ष एव महामन्त्री का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि वह एशोसियन के -राष्ट्रहित, प्रदेश हित, एव कर्मचारी हित सर्वोपरि मानते हुए कार्य करगे ।कर्मचारियों की जायज मांगो को मनवाया जायेगा, पुरानी पेंशन बहाली मे कुछ कमियाँ रह गयी उनको पूरा करवाया जायेगा इसके साथ की वेतन विसंगति पर शाशन को अवगत कराया जायेगा! उनके मनोयन पर श्री तरुण भोला कर्मचारी नेता , सुधीर गुप्ता , आनन्द त्यागी , राकेश वत्स ,मुकेश शर्मा, मदन पाल, मनीष डोबरियाल, प्रणव सक्सेना, अरविन्द गुप्ता, नेपाल सिंह , सचिन मित्तल, मुकुल चोपडा, गौरव कुमार, विकास धारिया,...... आदि कर्मचारियों ने हर्ष व्यक्त किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नैशनल पब्लिक स्कूल व यूनिक किडस के स्कूली बच्चों ने अरोमा रिसोर्ट मे मनाया पिकनिक