Ticker

6/recent/ticker-posts

FBD ट्रस्ट के रक्तदान शिविर में 253 यूनिट रक्तदान

FBD ट्रस्ट के रक्तदान शिविर में 253 यूनिट रक्तदान

तिलमिलाती व उमसभरी गर्मी में भी रक्तदान करने को उमड़ी भीड़

महिलायें एवं फर्स्ट टाइम रक्तदाता भी रक्तदान करने मे नहीं रहे पीछे

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

तीतरों-सहारनपुर - संस्था फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट (रजि०) द्वारा तीतरों के श्री सरस्वती इण्टर कॉलेज में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी रुद्रसेन जी ने फ़ीता काटकर किया। 

रक्तदान शिविर संयोजक रजत चौधरी एवं अंकुश चौधरी ने बताया कि भीषण गर्मी के बाऊजूद भी रक्तदान शिविर में महिला एवं पुरुषों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इतनी गर्मी में भी रक्तदान करने वालों की क़तार लगातार चलती रही। प्रातः 11 बजे तक ही सैंकड़ो से अधिक रक्तदानियों ने रक्तदान कर दिया था। शिविर समाप्ति तक रक्तदान शिविर में कुल 253 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।रक्तदान संस्था ब्लड कॉर्डिनेटर चौधरी अभयराज हंगावली ने बताया कि रक्त किसी फैक्ट्री में नहीं बनाया जा सकता है यह केवल एक स्वस्थ महिला एवं पुरुष के शरीर से ही प्राप्त किया जा सकता है। रक्तदान करने से रक्तदाता के खून की जाँच करके कुछ सम्भावित बीमारियो का पता लगाया जा सकता है जिससे समय रहते उनका इलाज किया जा सके।रक्तदान शिविर में ट्रस्ट अध्यक्ष पंकज पाँचाल, संस्थापक तरुण भोला एवं अन्य संस्था पदाधिकारी विकास पंवार, अश्वनी मित्तल, योगेश पंवार, राहुल सिंह, मोहित आदि ने भाग लिया। रक्तदान करने वालो में कणिका, रेणु, राजकुमार, चौ. प्रमोद, चौ. ओमवीर, चौ. श्यामवीर, चौ. अनुज, चौ. बिट्टू, चौ. सतेंदर, धर्मवीर चौ., चौ. लहरी, आशीष चौहान, विशू प्रताप, चौ. शिवकुमार आदि शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सांसद इमरान मसूद व एमएलसी शाहनवाज खान ने किया राजबाहे की सिल्ट सफाई का शुभारंभ