Ticker

6/recent/ticker-posts

FBD ट्रस्ट के ग्राम पहाँशु रक्तदान शिविर में 129 यूनिट रक्तदान

FBD ट्रस्ट के ग्राम पहाँशु रक्तदान शिविर में 129 यूनिट रक्तदान

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट (रजि०) द्वारा ग्राम पहाँशु में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में महिला एवं पुरुषों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। रक्तदान शिविर में 129 यूनिट रक्तदान हुआ।

संस्था संरक्षक अश्वनी मित्तल ने बताया कि सहारनपुर की प्रतिष्ठित संस्था एफ.बी.डी ट्रस्ट जनहित को समर्पित स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन समय समय पर करती है। रक्तदान शिविर संयोजक एवं संस्था ब्लड मोटिवेटर योगेश पंवार ने बताया कि आपातकाल में मरीजों को रक्त चढ़ाने की आवश्यकता होती है। रक्तदान शिविर में एकत्रित किया गया रक्त मरिजो को समय पर उपलब्ध हो पाता है। उन्होंने आगे बताया कि रक्तदान करने से अपने शरीर को भी स्वस्थ रखा जा सकता है। रक्तदान शिविर में अभय राज, विकास पंवार, पंकज पांचाल, तरुण भोला, विपिन पंवार, विशाल राणा, आशीष रोहिला, आर्यन, रोहित, आदित्य, विनोद ओर सुनील कुमार आदि ने भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

मुत्तहिदा मजलिस अमल ने शब्बीर शाद को खिराजे अकीदत पैश करते हुए मगफिरत की दुआ