पूरे नगर क्षेत्र में जहाँ भी जर्जर तार होंगे वे बदले जाएंगे-कुलदीप बालियान
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
सोमवार को विद्युत विभाग ने नानोता रोड फ़तेहशाह चुंगी के पास से बिजली के जर्जर हो चुके तार खम्भे बदलने का कार्य आरम्भ कर दिया है।विद्युत विभाग के जेई धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि जर्जर तार व पोल बदलने से बार बार कट लगने और तार टूटने की समस्या कम हो जाएगी जिससे क्षेत्र के लोगों को सुचारू रूप से आपूर्ति मिल पाएगी।चेयरपर्सन प्रतिनिधि कुलदीप बालियान ने कहा कि जब शोभायात्रा या जुलूस निकलता था तो कई जगहों पर सुरक्षा की दृष्टि से बिजली आपूर्ति बन्द करनी पड़ती थी लेकिन तार बदले जाने के बाद बाद आपूर्ति बंद करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी क्योंकि अब कहीं भी तार लटके हुए नहीं रहेंगे।उन्होंने कहा पूरे नगर क्षेत्र में जहाँ भी जर्जर तार होंगे वे बदल दिए जाएंगे।इस दौरान एल एंड टी कम्पनी के सुपरवाइजर अखिलेश सिंह, तौफ़ीक़ उमर, सनव्वर खान उर्फ शब्बू,सभासद नफ़ीस सैफ़ी,दिगम्बर सिंह,अकरम राय आदि मौजूद रहे।
1 टिप्पणियाँ