Ticker

6/recent/ticker-posts

सौहार्दपूर्ण वातावरण में सर्वसम्मति से हुआ नये कार्यकारणी सदस्यों का चुनाव

सौहार्दपूर्ण वातावरण में सर्वसम्मति से हुआ नये कार्यकारणी सदस्यों का चुनाव 

महापौर ने मिठाई खिलाकर व माल्यार्पण कर किया निर्वाचित सदस्यों का अभिनंदन

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- नगर निगम कार्यकारणी के छह सदस्यों का चुनाव सौहार्दपूर्ण माहौल में सर्वसम्मति से समपन्न हुआ। एसडीएम दीपक कुमार पर्यवेक्षक के रुप में तथा सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत निकाय मनोज सिंह मार्गदर्शन और तकनीकी सहायता के लिए मौजूद रहे। निर्वाचन अधिकारी/सहायक नगरायुक्त शिवराज सिंह ने सभी छह नव निर्वाचित सदस्यों की घोषणा की। कार्यकारणी के नवनिर्वाचित सदस्यों के रुप में वार्ड 58 के पार्षद अनुज जैन, वार्ड 48 के पार्षद दिग्विजय सिंह, वार्ड 40 के पार्षद राजेंद्र सिंह कोहली, वार्ड 36 की पार्षद शबाना प्रवीण, वार्ड 57 के पार्षद फजलुर्रहमान तथा वार्ड 41 के पार्षद संजय सैनी के नामों की घोषणा की गयी।

कार्यकारणी सदस्यों के निर्वाचन की पूर्व निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार जनमंच सभागार में महापौर डॉ.अजय कुमार की अध्यक्षता में निगम बोर्ड की बैठक शुरु हुई। पार्षद सुनील पंवार, संजीव कुमार, गौरव कपिल, अहमद मलिक, रविसैन जैन और इमरान अली का एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर छह नये सदस्यों के चुनाव के लिए आज बोर्ड की बैठक आयोजित की गयी  थी। महापौर डॉ. अजय कुमार ने निगम नियमावली का उल्लेख करते हुए कार्यकारणी सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया शुरु करने के निर्देश दिए। नगरायुक्त संजय चौहान ने आशा व्यक्त की कि नगर निगम की गरिमा के अनुरुप सौहार्द और संयम के साथ आज का चुनाव सम्पन्न होगा। कार्यकारणी के नये सदस्यों के रुप में कुल छह सदस्यों द्वारा नामांकन पत्र लिए गए। जांच में सभी नामांकन सही पाये गए। किसी भी पार्षद द्वारा अपना नामांकन वापिस भी नहीं लिया गया। नामांकन पत्र प्राप्त करने का समय अपराह्न 12.15 बजे से 12.45 तक, नामांकन पत्रों की जांच अपराह्न 12.45 बजे से 1.15 तक, नामांकन पत्रों की वापसी अपराह्न 1.15 से 1.45 बजे तक तथा मतदान का समय 2.45 से 3.45 तक रखा गया था। निर्वाचन अधिकारी शिवराज सिंह ने घोषणा की कि चूंकि छह कार्यकारणी सदस्यों का चुनाव होना है और छह ही नामांकन दाखिल किये गए है। अतः चुनाव की कोई संभावना शेष नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने सभी छह पार्षदों अनुज जैन, दिग्विजय सिंह, राजेंद्र सिंह कोहली, शबाना प्रवीण, फजलुर्रहमान तथा संजय सैनी के सर्वसम्मति से कार्यकारणी सदस्य निर्वाचित होने की घोषणा की।नवनिर्वाचित सदस्यों को महापौर डॉ. अजय कुमार ने मिष्ठान खिलाकर व माल्यार्पण कर उनका स्वागत और अभिनंदन किया। उक्त सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को महापौर डॉ. अजय कुमार व नगरायुक्त संजय चौहान ने प्रमाण पत्र प्रदान किए। बाद में सभी पार्षदों ने भी नवनिर्वाचित पार्षदों को बधाई दी। इस दौरान अपर नगरायुक्त राजेश यादव, मृत्युंजय, महाप्रबंधक जलकल बी के सिंह के अलावा निगम के सभी अधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

मान्यता प्राप्त स्कूलों को निशुल्क बिजली पानी दे सरकार- डॉ0 अशोक मलिक