Ticker

6/recent/ticker-posts

जेई धर्मेंद्र सिंह ने हमेशा लोगों को समय पर बिल जमा करने व बिजली बचाने के लिए किया जागरूक -विजय कुमार

जेई धर्मेंद्र सिंह ने हमेशा लोगों को समय पर बिल जमा करने व  बिजली बचाने के लिए किया जागरूक -विजय कुमार

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-एक्सईएन विजय कुमार ने कहा कि जेई धर्मेंद्र सिंह ने अपनी टीम के साथ लगातार अच्छा काम करते हुए विभाग और जनता के बीच सामंजस्य स्थापित किया जो एक अच्छे अधिकारी का दायित्व है।

विद्युत विभाग के जेई धर्मेंद्र सिंह का गाज़ियाबाद स्थानांतरण होने पर विभाग द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया।विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने धर्मेंद्र सिंह को विभिन्न उपहार देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।एक्सईएन विजय कुमार ने कहा कि जेई धर्मेंद्र सिंह ने अपनी टीम के साथ लगातार अच्छा काम करते हुए विभाग और जनता के बीच सामंजस्य स्थापित किया।लोगों को समय पर विद्युत बिल जमा करने और बिजली बचाने के लिए जागरूक किया।उन्होंने कहा ऐसे अधिकारी विभाग और जनता दोनों के लिए सराहनीय कार्य करते हैं। एसडीओ मदनपाल सिंह ने कहा जेई धर्मेंद्र सिंह व्यवहार कुशल अधिकारी हैं।इनसे केवल विभाग के कर्मचारी ही ख़ुश नहीं थे बल्कि जनता भी अपनी समस्या का समाधान पाकर ख़ुश रही।उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारी जहाँ भी जाएँगे वहीं लोकप्रिय हो जाएंगे। जेई धर्मेंद्र सिंह ने कहा विद्युत विभाग 24 घँटे कार्य करने वाला विभाग है।हमने लगातार काम किया है।क्षेत्र में जिस समय भी कोई समस्या मिली हमने तभी समाधान कराया।धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि यहाँ कर्मचारियों ने बहुत सहयोग किया और कभी भी लापरवाही नहीं की।इसी वजह से हम शासन द्वारा निर्धारित अवधि तक बिजली आपूर्ति दिलाने में सफल रहे।उन्होंने कहा कि यहाँ के अधिकारी, कर्मचारी और जनता का साथ और विश्वास हमेशा मुझे प्रेरणा देता रहेगा। इस दौरान टीजी 2 आदेश कुमार, रजनीश,रविंद्र, अमित कुमार, सनव्वर खान शब्बू,तौफ़ीक़ उमर, सद्दाम,सोनू,आशु,इसरार,अमित, शुभम,अर्जुन, महक सिंह, बिजेंद्र आदि समस्त स्टाफ़ मौजूद रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अब समय आ गया है सभी व्यापारी साथियों को एकजुट होना पड़ेगा-हरपाल सिंह वर्मा /अनुज गुप्ता