Ticker

6/recent/ticker-posts

साथी युवक की मौत की मनघडंत कहानी बनाकर पुलिस को भरमाने की कोशिश हुई नाकाम

साथी युवक की मौत की मनघडंत कहानी बनाकर पुलिस को भरमाने की कोशिश  हुई नाकाम

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-साथी युवक की मौत की मनघडंत कहानी बनाकर पुलिस को भरमाने की कोशिश कर रहे युवक की चाल पुलिस के सामने नाकाम हो गई।पुलिस चोंकाने वाले सच तक पहुँचने में कामयाब हुई।

घटना शुक्रवार की देर रात इस्लाम नगर रोड चौधरी हुक्म सिंह के सेलर की है।बीती रात लगभग 2 बजे वरिष्ठ समाजसेवी आफ़ताब लाला के निवास पर घायल अवस्था में पहुँचे मेरठ के बेगमपुर निवासी समीर पुत्र तहसीन ने बताया कि वो दिल बहादुर निवासी नेपाल के साथ सेलर के मैदान में शराब पीकर मेले के सामान का पहरा दे रहे थे।इसी दौरान तीन चार अज्ञात युवक हमारे पास आए और शराब मांगने लगे। शराब देने से मना करने पर हम दोनों की अज्ञात हमलावरों ने लाठी डंडों व लोहे की रॉड से जमकर पिटाई की और मौके से फरार हो गए।  जिसमे दोनों युवक बेसुध हो गए।दिल बहादुर की हालत गम्भीर है।आफ़ताब लाला ने फौरन पुलिस को सूचना दी।तत्काल कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुँचे तो वहाँ देखा कि दिलबहादुर की मौत हो चुकी है।समीर से पूछताछ में उसने वही मनघडंत कहानी सुनाई लेकिन समीर की मनगढंत कहानी पुलिस के गले नही उतर रही थी।सूचना पर एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक भी घटनास्थल पर पहुँच गए और घटना की जानकारी ली।पुलिस ने सख्ती से समीर से पूछताछ की तो उसने आपस में हुए झगड़े की पूरी कहानी बताते हुए दिल बहादुर की हत्या करना कुबूल कर लिया है।इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि जांच में सामने आया है कि दोनों चौकीदार मेले में रखे झूले के सामान की रखवाली कर रहे थे दोनों में शराब पीने के बाद मारपीट हुई थी।आरोपी समीर ने दिल बहादुर की हत्या करना स्वीकार कर लिया है।पुलिस ने आगे की कार्रवाही शुरू कर दी है।इस घटना में समीर द्वारा पहले कई अज्ञात युवकों पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया था यदि पुलिस उसे सच मान लेती तो घटना का रूख़ बदल जाता लेकिन तेज़ तर्रार इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा ने किसी बेकसूर के साथ अन्याय नहीं होने दिया और सही खुलासा किया जिससे क्षेत्र के लोग इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 फॉगिंग अभियान में कोई कोताही न बरती जाए-महापौर