Ticker

6/recent/ticker-posts

सहायक निदेशक ने दिए नालों पर जाल लगवाने के निर्देश

सहायक निदेशक ने दिए नालों पर जाल लगवाने के निर्देश 

निगम अधिकारियों के साथ किया नालों व एमआरएफ सेंटरों का निरीक्षण

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-सहायक निदेशक नगर विकास व सहारनपुर मण्डल की नोडल अधिकारी शालिनी सिंह तोमर ने आज निगम अधिकारियों के साथ शहर के विभिन्न नाले-नालियों की सफाई जल निकासी व्यवस्था और एमआरएफ सेंटरों का निरीक्षण किया। जल निकासी व नालों की सफाई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने अनेक सुझाव दिए तथा नालों पर कूड़ा कचरा एकत्रित करने के लिए जाल लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने एमआरएफ सेंटरों पर निरीक्षण रजिस्टर तथा रिकॉर्ड रजिस्टर और अधिक व्यवस्थित रखने पर भी जोर दिया।

शासन के निर्देश पर नगर विकास विभाग की सहायक निदेशक व सहारनपुर मण्डल की नोडल अधिकारी शालिनी सिंह तोमर रविवार की सुबह सहारनपुर पहुंची, निगम की ओर से जेडएसओ राजीव चौधरी ने उनका स्वागत किया। सहायक निदेशक शालिनी तोमर ने निगम अधिकारियों के साथ सबसे पहले इस्लामिया कॉलेज के निकट मण्डी समिति रोड पर क्रेगी नाले का निरीक्षण किया। नाले में बहकर आते गुटके आदि के रैपरों को देखकर उन्होंने नालों पर जाल लगाने का सुझाव दिया ताकि वहां एकत्रित कूडे़-कचरे को निकाला जा सके। खलासी लाइन में झुग्गी झोपड़ियों के निकट स्थित नाले का भी उन्होंने निरीक्षण किया। उन्होंने नाले की सफाई के बारे में पास के दुकानदारों से भी पूछा। सकारात्मक उत्तर मिलने, नालों की सफाई तथा खलासी लाइन नाले पर लगा जालकर देखकर उन्होंने संतोष व्यक्त किया। नाले के एक किनारे पर बैठी दीवार को ठीक कराने तथा उसे थोड़ा ऊँचा उठाने के भी उन्होंने निर्देश दिए। सहायक निदेशक ने बेहट रोड पर पुराने घास कांटे के निकट स्थित एमआरएफ सेंटर का निरीक्षण किया और मशीनों के सम्बंध में जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि उक्त सेंटर का संचालन एनजीओ स्पेस सोसायटी द्वारा किया जाता है, और कचरा पृथक्करण आदि सम्बंधित सभी मशीने आ गयी है, केवल बिजली कनेक्शन बाकि है। उन्होंने कनेक्शन जल्दी लेने के निर्देश दिए। उन्होंने वार्डो से आने वाले कचरे आदि का रिकॉर्ड ठीक से रखने तथा निरीक्षण रजिस्टर मेनटेन करने के निर्देश के साथ ही निगम अधिकारियों को समय समय पर निरीक्षण करने और उसे रजिस्टर में दर्ज करने का सुझाव दिया।मातागढ़ स्थित जलकल विभाग के परिसर में आईटीसी सुनहरा कल द्वारा संचालित एमआरएफ सेंटर के निरीक्षण के दौरान परिसर में पडे़ स्क्रैप को उठवाने और साफ सफाई व्यवस्था को और दुरुस्त रखने, निरीक्षण रजिस्टर व रिकॉर्ड रजिस्टर ठीक से मेनटेन करने के निर्देशों के साथ ही उन्होंने पंपों से पानी की लिकेज आदि के सम्बंध में निर्देश दिए। इससे पूर्व सर्किट हाउस में नोडल अधिकारी शालिनी तोमर ने एमआरएफ सेंटरों की सफाई के साथ समुचित रखरखाव, जलनिकासी, नालों की सफाई और शुद्ध पेयजल व्यवस्था के सम्बंध में अनेक सुझाव व निर्देश दिए। बैठक में अपर नगरायुक्त राजेश यादव व एस के तिवारी तथा अधिशासी अभियंता जलकल वी बी सिंह, सहायक अभियंता राजेन्द्र तथा निरीक्षण के दौरान  नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ. आर सी गुप्ता, मुख्य सफाई निरीक्षक इंद्रपाल व चंद्रपाल, सफाई निरीक्षक मनोज कुमार, सुधाकर, महेश राणा तथा एसबीएम की जिला समन्वयक जसलीन कौर व फैसल आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 सीबीएसई की राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता मे पर्यवेक्षक की भूमिका निभाने पर अमित चौधरी का हुआ भव्य स्वागत