Ticker

6/recent/ticker-posts

परिक्रमा कर विधि विधान से स्थापित की गई संत रविदास जी महाराज की प्रतिमा

परिक्रमा कर विधि विधान से स्थापित की गई संत रविदास जी महाराज की प्रतिमा

संत महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलने से होगा कल्याण-जयराम गौतम

रिपोर्ट-एसडी गौतम

छुटमलपुर.-थाना फतेहपुर क्षेत्र के गांव रसूलपुर कलां में स्थित संत रविदास मंदिर ग्रभगृह में संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज की संगमरमर की भव्य प्रतिमा गांव में परिक्रमा पश्चात धूमधाम से स्थापित की गई। 

कस्बे की नवीन सब्जी मंडी से शुरू हुई परिक्रमा गांव के मुख्य मार्ग से होते हुए मंदिर पर जाकर संपन्न हुई। जिसमे श्रद्धालुगण ढोल की थाप पर नाचते गाते खुशी मनाते नजर आए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भारतीय शिक्षा चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष व वरिष्ट समाजसेवी जयराम गौतम प्रधान ने संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज की प्रतिमा भेंट करते हुए कहा कि संत महापुरुष की विचारधारा हमेशा अमर है जिनके बताए मार्ग पर चलने से ही हम सबका कल्याण हो सकता है। उन्होंने सभी से समाजहित में सहयोग देने की बात कही। प्रतिमा की प्रतिष्ठा करने पहुंचे हथनीकुंड आश्रम के महंत श्री श्रद्धादास जी, बड़कला आश्रम की महंत रोशनी दास जी , चमारीखेड़ा आश्रम के महंत राजकुमार दास ब्रह्मचारी जी महाराज, महात्मा मांगेदास, महात्मा पकड़ दास, महात्मा शंभूदास व एसडी गौतम द्वारा विधि विधान से आरती वंदना व हवन कर प्रतिमा की प्रतिष्ठा की गई। सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार मय टीम के साथ मौजूद रहे। इस दौरान भीम आर्मी जिलाध्यक्ष सन्नी गौतम, शिवम खेवड़िया, मा. राजबीर सिंह, ग्राम प्रधान सुशील कुमार, समय सिंह, पप्पू दास, सोनू कुमार, महीपाल सैनी, समय सिंह, कुणाल चौधरी, सुजीत कुमार, रणवीर, हुकम सिंह, दिनेश बालियान, अमित, पवन, अजीत दिनकर, रोहित, मोहित, सक्षम गौतम, प्रिंस प्रधान, इलू बर्मन, अनीता, मनीता, मोनिका, रजनी व सुदेश समेत हजारों अनुयाई मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 सीबीएसई की राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता मे पर्यवेक्षक की भूमिका निभाने पर अमित चौधरी का हुआ भव्य स्वागत