नर सेवा ही नारायण सेवा है इससे बढ़कर कोई दूसरा पुण्य कार्य नहीं-सत्य संयम भुर्यांन
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
बुधवार को दिल्ली यमुनोत्री हाइवे पर स्थित विरासत में मदरलैंड पब्लिक स्कूल द्वारा दिल्ली सहारनपुर स्थित निज भवन विरासत में आयोजित दो दिवसीय शिव काँवड़ सेवा भोजन शिविर का उदघाटन स्कूल के प्रबंधक इंजीनियर सत्य संयम भूर्यान ने किया। इस अवसर पर प्रबन्धक सत्य संयम भुर्यांन ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है इससे बढ़कर कोई दूसरा पुण्य कार्य नहीं है। उन्होंने बताया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सेवा शिविर में शिव भक्तों के लिए स्कूल की ओर से विशेष सुविधाएं उपलब्ध करायी गई हैं जिससे लम्बी यात्रा कर रहे शिव भक्तों को कोई परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि यह सेवा शिविर सुबह से लेकर रात्रि तक दो दिन चलेगा। शिविर में शिव भक्त आराम करने के बाद अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे हैं। शिविर में सत्य संयम भुर्यांन, प्रधानाचार्या डा कुमारी शालू भूर्यान,स्कूल की चैयरपर्सन श्वेता सैनी, चौधरी गजेंद्र सिंह, धैर्य सिंह भुर्यांन, पूनम देवी, आरिफ़ा, डॉली, निशांत, संतोष, प्रियंका, मोनिका, अर्शी, इरम, आमिर, आदि स्कूल स्टाफ का सहयोग रहा।
0 टिप्पणियाँ