जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति की बैठक सम्पन्न
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि पत्रकारों को जनहित के समाचारों को भी समाचार पत्रों में स्थान देना चाहिए तथा झूठी खबरों एवं अफवाहों का खण्डन अनिवार्य रूप से करना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों में महत्वपूर्ण और प्रेरणायुक्त समाचारों के प्रकाशन से समाज में एक बेहतर संदेश जाता है।श्री मनीष बंसल ने कहा कि अनावश्यक रूप से किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण कराया जाएगा। उन्होंने जिला सूचना अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद के एनआईसी पोर्टल पर जिला स्तरीय स्थाई समिति के सदस्यों की सूची अपलोड कराई जाए। उन्होंने मान्यता प्राप्त पत्रकारों को टोल प्लाजा पर आने जाने की निःशुल्क सुविधा दिलाये जाने की मांग पर नियमानुसार निर्णय लेने का आश्वासन दिया। उन्होने कहा कि सभी उपजिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी समय-समय पर तहसील स्तरीय पत्रकारों के साथ समन्वय बैठक करते रहें। बैठक में प्रेस क्लब स्थापित कराने के लिए भूमि उपलब्ध कराये जाने के लिए जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही इस सम्बन्ध में भूमि चिन्हीकरण का कार्य किया जाएगा। उन्होने कहा कि इस संदर्भ में एसडीए, आवास विकास एवं नगर निगम से भी वार्ता की जाएगी।बैठक में एसपी सिटी श्री अभिमन्यु मांगलिक, जिला सूचना अधिकारी श्री दिलीप कुमार गुप्ता, जिला स्तरीय स्थायी समिति के सदस्य श्री अनिल भारद्वाज, श्री हरदीप सिंह बेदी, श्री सतबीर सिंह, श्री शरद कुमार तथा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष विशेष आमंत्रित सदस्य श्री आलोक तनेजा शामिल थे।
0 टिप्पणियाँ