Ticker

6/recent/ticker-posts

डॉ. वीरेन्द्र आज़म को ‘कथा रंग सारथी सम्मान’देकर किया सम्मानित

डॉ. वीरेन्द्र आज़म को ‘कथा रंग सारथी सम्मान’देकर किया सम्मानित 

 ‘से. रा. यात्री स्मृति कथा रंग कहानी महोत्सव एवं अलंकरण समारोह’ में दिया गया सम्मान

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-सहारनपुर के साहित्यकार डॉ. वीरेन्द्र आजम को गाजियाबाद की प्रख्यात संस्था ‘कथा रंग’ द्वारा ‘कथा रंग सारथी सम्मान’ देकर सम्मानित किया गया है। यह सम्मान देश की प्रतिष्ठित लेखिका ममता कालिया की अध्यक्षता और साहित्यकार कमलेश भट्ट कमल के संचालन में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया। 

32 उपन्यासों, 40 कथा संग्रहों के रचयिता कथा पुरुष से. रा. यात्री की स्मृति में गाजियाबाद में ‘से. रा. यात्री स्मृति कथा रंग कहानी महोत्सव एवं अलंकरण समारोह’ आयोजित किया गया था। से रा यात्री के सुपुत्र आलोक यात्री के संयोजन में आयोजित समारोह में कार्टून कोना ढब्बूजी व इंस्पैक्टर आजाद के ख्यातनाम  कार्टूनिस्ट व उपन्यासकार आबिद सुरती तथा वर्धा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति विभूति नारायण राय, चर्चित उपन्यासकार अब्दुल बिस्मिल्ला व देश के जाने माने  पत्रकार प्रियदर्शन की उपस्थिति में यह सम्मान प्रदान किया गया। डॉ. वीरेन्द्र आजम शीतलवाणी हिन्दी त्रैमासिक के संपादक भी है। समारोह में से रा यात्री स्मृति ग्रंथ का लोकार्पण भी किया गया। समारोह में बड़ी संख्या में देशभर के साहित्यकार मौजूद रहे। से. रा. यात्री के कथा साहित्य पर बोलते हुए डॉ.वीरेन्द्र आजम ने नये लेखकों को परामर्श दिया कि यदि उन्हें कहानियों में कथानक, संवाद, संवेदनाएं और शिल्प देखना है तो से रा यात्री की कहानियां पढे़। उनकी कहानियां कहानियों की पाठशाला और विश्वविद्यालय है। उन्होंने से रा यात्री के जन्म की भ्रांति दूर करते हुए कहा कि यात्री जी का जन्म मुजफ्फरनगर में नहीं सहारनपुर के जडौदा में हुआ था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

गुरु गद्दी ऊन में रविवार को आयोजित होगा महान संत समागम