Ticker

6/recent/ticker-posts

कावड़ियों की सेवा साक्षात भोले बाबा की सेवा-सिटी मजिस्ट्रेट

कावड़ियों की सेवा साक्षात भोले बाबा की सेवा-सिटी मजिस्ट्रेट

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिमंडल महानगर इकाई द्वारा 18 निःशुल्क चिकित्सा शिविर स्थानीय देहरादून रोड पर लगाया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट राजेंद्र कुमार, एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक, एसपी ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा, मेयर डॉक्टर अजय सिंह, पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा, पूर्व मंत्री संजय गर्ग, पूर्व महापौर संजीव वालियां द्वारा किया गया।

शिविर में जानकारी देते हुए महानगर अध्यक्ष विवेक मनोज महामंत्री सुंदर मोहन सिंह चावला ने कहा कि शिविर आज 28 तारीख से लेकर 1 तारीख तक प्रत्येक से लेकर रात्रि 12ः00 बजे तक चलेगा जिसमें सभी नगर के प्रतिशत डॉक्टर कम बॉर्डर और केमिस्ट एसोसिएशन के साथी अपना सहयोग देंगे और यहां पर मसाजर मशीन हर तरह की सुविधा पत्तियां बैंडेज सभी तरह की दवाइयां की व्यवस्था रखी गई है।  शिविर में मुख्य रूप से सरफराज खान रविंद्र मंगलानी  राजीव कालिया संजय करनावल महेंद्र तनेजा अमित राणा आशीष आहूजा अभिषेक सैनी, महेंद्र तनेजा, पुनीत त्यागी, राकेश जैन, डॉक्टर संजीव मिगलानी, राजीव कालिया, अशोक बजाज, ललित पोपली को संगठन की ओर से माला पहनकर और स्मृति चिन्ह देखकर सभी का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रवेश उपाध्यक्ष जसपाल मैनी प्रदेश संगठन मंत्री महेश नारंग राम राजीव सिंगला कृष्ण लाल ठक्कर  राजकुमार विज राजीव मैदान गुलशन अनेजा सुधीर मिगलानी अशोक छाबड़ा दीपक खेड़ा प्रभास वर्मा अनुभव शर्मा मुकेश गुप्ता मुकेश धनगर अशोक नारंग नीरज जैन,अध्यक्ष सूर्य प्रकाश ठक्कर मदन लंबा ऋषि राय सुरेश सलूजा जतिन गोयल अनिल गुप्ता सुदर्शन जुनेजा बबलू जड़ी गोपाल सेठ राजकुमार अरोड़ा राजू खेड़ा अमित गगंजा संजय बेसिन कुबेर नानू विवेक आनंद मनोज तनेजा राजेंद्र गुप्ता डॉ राजेश नारायण कृष्ण मक्कड़ सार्थक वर्मा अशोक मक्कड़ गुलशन अनेजा अजय मलिक मोहम्मद इकबाल आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

25 सितंबर से आरंभ होगा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन