मैधावी बच्चों को भावाधस ने सम्मानित कर उज्जवल भविष्य की कामना की
मुख्य अतिथि इंजिनियर रवि बहादुर विधायक ने हाई स्कूल इन्टर मीडिएट में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को शील्ड एवं मेडल देकर सम्मानित किया और कहा कि आज बाबा साहेब डॉ बी आर अम्बेडकर जी के आशीर्वाद और संविधान की देन से समाज में आई पी एस आई ए एस डाक्टर, इंजिनियर, सांसद विधायक मंत्री बने है वीर श्रेष्ठ अजय कुमार बिरला राष्ट्रीय संचालक भावाधस भारत ने प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित कर उज्जवल भविष्य कामना कर शुभकामनाएं दी और कहा कि समाज के बच्चों को अपने महापुरुषों बाबा साहेब डॉ बी आर अम्बेडकर जी सावित्रीबाई फुले ज्योतिबाफुले, फातिमा शेख, सन्त गाडगे, कबीर दास जी, सन्त शिरोमणि रविदास, मातादीन वाल्मीकि,दीनाभाना वाल्मीकि, ओमप्रकाश वाल्मीकि जी के जीवन संघर्ष को पढ़कर अपने जीवन में आत्मसात कर दूसरे बच्चों को भी महापुरुषों के इतिहास को पढ़ने के लिए प्रेरित करें अध्यक्ष जी ने आयें हुए सभी अतिथियों और बच्चों का धन्यवाद किया और सफल कार्यक्रम के लिए उत्तराखंड भावाधस टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी वीर श्रेष्ठ प्रदीप ढिलोढ राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री भावाधस भारत ने समाज को जागरूक करने के लिए बल दिया और कहा कि समाज के बच्चों को अधिक से अधिक उच्च शिक्षा प्राप्त कर माता पिता एवं देश का नाम रोशन करना चाहिए सभी बच्चों को शील्ड एवं मेडल देकर सम्मानित कर बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर वीर श्रेष्ठ हैप्पी दास भील जी राष्ट्रीय मुख्य धर्मज्ञ भावाधस भारत एवं सौरभ गिल एवं विशाल बेनिवाल ने भगवान वाल्मीकि जी और बाबा साहेब डॉ बी आर अम्बेडकर जी के भजनों से सबको मंत्रमुग्ध किया समाज के लगभग 80 बच्चों को सम्मानित करने के साथ साथ समाज में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले सामाजिक धार्मिक राजनैतिक समाजसेवियों को भी सम्मानित किया गयाइस शुभ अवसर पर प्रवीण सौदाई, विशाल बिरला,,आकाश कांगड़ा,गौरव पुहाल, जसविंद्र पहलवान, आनन्द बिरला, गौरव चौहान,सुनेष समर्पित, संदीप बिरला, वीरेश शेरयार,रोकी बोहत, रजत डबराल तेज पाल मचल,अजय ढिलोढ, विशाल बग्गा,शिव कुमार प्रधान जनता कालोनी सहारनपुर,विश्वास घावरी, अनिल दास, अमित गोल्डी,सचिन सौदाई जिला उपाध्यक्ष सहारनपुर,निकुंज बिरला,आयाश प्रकाश बिरला, वंशिका बिरला कुलदीप हंस, प्रिन्स लोहट अमर बेनिवाल, राकेश चनालिया, रवि चोटाला विनोद गुजराल, संदीप बोहत,तानिश महरोलिया लक्की ,अनया, नितिन, वन्दना, सागर,दिपक विशाखा, अर्श, आर्यन, अभिषेक ईशा, ज्योति,आशा,काकूल कन्हैया, नंदनी,वनशु, कनिका,रिया विवेक,अजय रिशभ आशु, खुशी आदि उपस्थित रहे शिक्षा जागरण सम्मान समारोह का संचालन कुमारी वन्दना कांगड़ा ने किया
0 टिप्पणियाँ