Ticker

6/recent/ticker-posts

पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मण्डल का प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त को सोपा ज्ञापन

 पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मण्डल का प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त को सोपा ज्ञापन 

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर -विभिन्न निर्माण कार्य को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मण्डल के व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल ने नगर निगम में  नगर आयुक्त को ज्ञापन सोप समस्याओं से अवगत कराया

व्यापारियों ने नगर नगर आयुक्त से ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि निगम द्वारा पावं धोई नदी के उपर शिवालिक बैंक के सामनें एवं नगर कोतवाली के सामनें पुल बनाये गये है, इन पूलो की उचाई सडक सें इतनी ज्यादा रखी गई है कि पुल से सडक को जोडनें वाला स्लोप सडक के आधे हिस्से तक आ गया है, जिससे पुलों के सामनें सडक आधी रह गई है और सारा दिन पुलों के सामनें जाम लगा रहता है सब्जी मण्डी पुल पर पुरे दिन रेहडी वालें खडें रहतें है और पुल पर हर समय जाम लगा रहता है। नगर निगम के अधिकारियों द्वारा कई बार आश्वासन दिया गया है कि रेहडी वालों के लियें एक स्थान निशचित करके उन्हें उस जगह शिफट किया जायेंगा, चमन पैलेस में डाक्टर धवन नर्सिंग होम तक दुकानों के सामनें इंटरलाकिंग टाईल्स लगाने का कार्य करा नगर निगम द्वारा हकीकत नगर में दुकानों के सामने बनें नाले की सफाई कराकर कुडा दुकानों के सामने रखा हुआ है और कई कई दिन तक दुकानों के सामनें सें कुडा उठाया नही जा रहा है।निगम द्वारा सिविल हास्पिटल के पीछे सें डी एम आवास की और एक सडक बनाई हुई है और वहा पर स्टरीट लाईटस भी लगाई हुई है पर कोई भी स्टरीट लाईट जल नही रही है।कोर्ट रोड पर राकॅश शु से दीवानी कचहरी तक बना हुआ नाला डैमेज हो चुका है और बरसातों में नाले का पानी दुकानों में घुस जाता है। इसें ठीक करें। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से शैलेन्द्र भूषण गुप्ता,मुकुन्द मनोहर गोयल,अजय शर्मा ,जय मोहन गुप्ता,प्रवीण गाबा,गौरव अग्रवाल,अंकित जैन,अतुल गुप्ता,प्रशांत गोयल मौजूद रहे




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 सीबीएसई की राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता मे पर्यवेक्षक की भूमिका निभाने पर अमित चौधरी का हुआ भव्य स्वागत