Ticker

6/recent/ticker-posts

गुरू चरणो में पूजा अर्पित कर आशिर्वाद लिया

 गुरू चरणो में पूजा अर्पित कर आशिर्वाद लिया

रिपोर्ट-एसडी गौतम

मोरना-शुकतीर्थ नगरी शुक्रताल स्थित गुरु गद्दी पर सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज के चरणो में नतमस्तक कर आशिर्वाद प्राप्त किया। 

संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी स्वरूप सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज सहारनपुर से पहुंचे गुरु सेवक सतेन्द्र गौतम एडवोकेट ने अपने पुत्र संत सारांश के जन्मदिन की पूजा अर्पित करते हुए कहा कि मानव समाज को अंधविश्वास व पाखंडवाद से निकालकर शिक्षा की ओर अग्रसर करने में सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज का विशेष योगदान है जिनके लिए संपूर्ण मानव गुरुजी के ऋणी है और गुरुजी के दरबार में आने से मन को आत्मिक सुख प्राप्त होता है। गुरू गद्दी शुक्रताल प्रबंधक महात्मा श्री गोरधन दास जी महाराज ने आशिर्वाद देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की अरदास लगाई।इस दौरान भीम आर्मी नेता बुल्ला शाह, महात्मा बबलू दास, जयपाल सिंह पालीवाल, मित्रसेन रविदासी, विश्वास कुमार, सुरेश भारतीय, संजीव प्रधान, रहतू लाल, राकेश मंडेबर विनायक, दीपक कुमार, रेशमा मौर्य, छवि गौतम, ललिता गौतम, कुंता देवी, भारती मौर्य व शिमला समेत सैकड़ों अनुयाई मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जिलाधिकारी के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट ने टीम के साथ एआरटीओ कार्यालय पर मारा छापा