Ticker

6/recent/ticker-posts

सीएमओ ने किया सीएचसी का निरीक्षण, मचा हड़कंप

 सीएमओ ने किया सीएचसी का निरीक्षण, मचा हड़कंप

रिपोर्ट-अंजू प्रताप

सरसावा-मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सीएचसी का निरीक्षण किया। इस दौरान डॉक्टरों में हड़कंप मचा रहा। सीएचसी निरीक्षण के बाद उन्होंने कांवड़ यात्रा पर लगे स्वास्थ्य शिविरों का निरीक्षण कर निर्देश दिए।

मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार सरसावा सीएससी पहुंचे जहां उनको देख डॉक्टरों में हड़कंप मच गया। सीएमओ ने इमरजेंसी, ओपीडी, औषधिवितरण कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने सफाई व्यवस्था से लेकर स्टॉक रजिस्टर को चेक किया तथा वहां मौजूद डॉक्टर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उसके बाद सीएमओ ने कावड़ मार्ग पर गांव सौराना, पिलखनी एवं शाहजहांपुर में लगाए गए स्वास्थ्य शिविर का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिविर में उपलब्ध चिकित्सकों को कहा की दवाई की व्यवस्थाएं रहनी चाहिए। शिविर में पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती रहे। उन्होंने स्वच्छता बनाए रखने के साथ स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आपातकालीन स्थिति के लिए हमेशा तैयार रहे। उन्होंने बताया की कावड़ मार्ग पर 108 सेवा की 10 एंबुलेंस तैनात रहेंगी इसके अलावा चार गाड़ियां भी कावड़ मार्ग पर रहेगी। उन्होंने चिकित्सकों को कहा की कावड़ यात्रा के दौरान कोई भी चिकित्सक लापरवाही ना बढ़ाते अगर किसी की लापरवाही की शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान डॉ शिवांका गौड़, डॉ अनुराग चौहान, भूपेश कुमार, रमेश कुमार, अफजाल आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जिलाधिकारी के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट ने टीम के साथ एआरटीओ कार्यालय पर मारा छापा