Ticker

6/recent/ticker-posts

डीआईओएस के आदेशों की उड़ी धज्जियां, रोक के बावजूद भी खुल रहे स्कूल

 डीआईओएस के आदेशों की उड़ी धज्जियां, रोक के बावजूद भी खुल रहे स्कूल

रिपोर्ट-एसडी गौतम

नागल-एक तरफ जहां जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा कावड़ यात्रा को सकुशल संपूर्ण करने के लिए तमाम शिक्षण संस्थानों को 26 जुलाई 2024 से 2 अगस्त 2024 तक बंद रखने की आदेश दिए गए हैं तो वही कुछ शिक्षण संस्थानो द्वारा आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। 

आपको बताते चले कि जिला विद्यालय निरीक्षक हर्षदेव स्वामी द्वारा कावड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए जनपद सहारनपुर में संचालित तमाम शिक्षण संस्थाओं में 2 अगस्त 2024 तक सार्वजनिक अवकाश घोषित किया हुआ है जिससे कि कावड़ मार्ग में किसी प्रकार की कोई रुकावट पैदा ना हो लेकिन नागल क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी कुछ शिक्षण संस्थानों के मालिकों के द्वारा बिना किसी डर के धड़ाधड़ स्कूल कॉलेज खोलकर बीएसए के आदेशों को खुलेआम धज्जियां उड़ाकर चुनौती दी जा रही है। ऐसे में अगर कोई हादसा हो जाता है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा या फिर है हरबार की तरह मामले की इतिश्री कर ली जाएगी। अब देखना यह होगा कि जिला विद्यालय निरीक्षक या जिला प्रशासन द्वारा इस पर क्या एक्शन लिया जाता है क्योंकि अगर कोई अनहोनी हो जाएगी तो उसका जिम्मेदार कौन होगा यह भी अपने आप में एक बड़ा सवाल है? डीआईओएस से संपर्क से संपर्क नही हो सका तब इस संबंध में बीएसए कु० कोमल से बात की गई तो उन्होंने आदेशों का पालन न करने वाले शिक्षण संस्थानों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

राजकीय मेडिकल कॉलेज में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे