जिलाधिकारी ने किया स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा संचालित अन्नपूर्णा प्रेरणा महिला लघु उद्योग का निरीक्षण
जिलाधिकारी ने प्लांट संचालन करने वाली महिलाओं से प्लांट में उत्पादित होने वाले रेसिपी मशीनों एवं उत्पादन के सम्पूर्ण प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की। उन्होने निरीक्षण के दौरान महिलाओं द्वारा उत्पादित पुष्टाहार की सराहना की। उन्होने प्लांट संचालन में आ रही बाधाओं को दूर करने हेतु मुख्य विकास अधिकारी एवं उपायुक्त स्वतः रोजगार को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, उपायुक्त स्वतः रोजगार श्री इन्द्रपाल सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री नन्द लाल प्रसाद, खण्ड विकास अधिकारी, जिला मिशन प्रबंधक एनआरएलएम, ब्लाक मिशन मैनेजर व प्लांट एसोसिएशन ऑफ पर्सन के पदाधिकारियों के साथ प्लांट संचालन में आ रही बाधाओं, लेखा जोखा व प्लांट को लाभ में लाने हेतु किये जाने वाले प्रयासों पर विचार विमर्श किया।
0 टिप्पणियाँ