Ticker

6/recent/ticker-posts

मेडिग्राम हॉस्पिटल ने किया गया हृदय रोगियों का निशुल्क परीक्षण

 मेडिग्राम हॉस्पिटल ने किया गया हृदय रोगियों का निशुल्क परीक्षण

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- दिल्ली रोड स्थित मेडिग्राम हॉस्पिटल में हृदय रोगियों के लिए एक निशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया गया शिविर में 96 हृदय रोगियों का निशुल्क परामर्श दिया गया । शिविर में ईसीजी (ECG), ब्लड शुगर एवं ब्लड प्रेशर की भी निशुल्क जांच की गयी ।

शिविर के दौरान के निदेशक एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा कि बरसात के मौसम मे हृदय रोगियों को अतिरिक्त सावधानियां बरतने की आवश्यकता होती है तथा अपनी दिनचर्या में चिकित्सक की सलाह के अनुसार बदलाव करना चाहिए ।मेडिग्राम हॉस्पिटल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बिलाल अहमद मनई ने बताया कि हृदय रोगियों को नियमित रूप ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर तथा हृदय से संबन्धित अन्य जाँचे जैसे ईसीजी (E.C.G), लिपिड प्रोफ़ाइल इत्यादि कराते रहना चाहिए खासतौर से जिन मरीजों की एंजियोप्लास्टी हो चुकी हो या पेस मेकर लगा हो या हृदय में वाल्व लगी हो विशेष सावधानी बरतनी चाहिए तथा अपने चिकित्सक से लगातार संपर्क में रहकर ये निश्चित करना चाहिए कि मरीज दवाओ के सेवन में लापरवाही ना करें। इसके अतिरिक्त चालीस वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को भी हृदय की जाँचें नियमित रूप से करानी चाहिए।शिविर में मेडीग्राम हॉस्पिटल के निदेशक डॉ शरद कुमार अग्रवाल, डॉ. रवि जैन तथा डॉ. रवि ठक्कर ने शिविर की व्यवस्थाओं को देखते हुए बताया की मेडिग्राम हॉस्पिटल अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए 'समय समय पर इस प्रकार के निशुल्क शिविर का आयोजन करता आया है तथा भविष्य मे भी करता रहेगा। शिविर में मेडिग्राम हॉस्पिटल से श्री अखिलेश मित्तल जी, संजय पुंडीर जी, कफिल खान, गौरव दीप, हिमांशी, उमर सैफी, विजय नोटियाल, मोनिका, तौसीफ, मिसबाह, गुरमीत एवं रितु आदि का विशेष सहयोग रहा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित की गयी एक दिवसीय प्रदर्शनी एवं रबी गोष्ठी