Ticker

6/recent/ticker-posts

रविवार को अवकाश होने के बावजूद अचानक क़स्बे में पहुँच सविता वर्मा ने किया सफ़ाई व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण

रविवार को अवकाश होने के बावजूद अचानक क़स्बे में पहुँच सविता वर्मा ने किया सफ़ाई व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण 

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सविता वर्मा ने अवकाश के दिन नगर की सफ़ाई व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया तथा कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सविता वर्मा रविवार को अवकाश होने के बावजूद अचानक क़स्बे में पहुँच गई और देवबंद रोड,मौहल्ला सराय,मौहल्ला काज़ियान सहित नगर के विभिन्न गली मौहल्लों का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने सफ़ाई व्यवस्था जलापूर्ति व्यवस्था के विषय में वार्डवासियों से जानकारी ली।सविता वर्मा ने कहा कि नगर को स्वच्छ बनाए रखना नगर पंचायत की ज़िम्मेदारी है लेकिन नगरवासियों को भी इसमें भरपूर सहयोग करना चाहिए।घर या दुकान से निकलने वाला कूड़ा नगर पंचायत की कूड़ा गाड़ियों में ही डालें खुले में या नालियों में न डालें।इससे नाले में कचरा जमा होने से पानी की निकासी सही से नहीं हो पाती और बारिश में पानी सड़कों पर भरने लगता है।उन्होंने कहा कि जागरूकता से बहुत सी समस्याओं से बचा जा सकता है।उन्होंने कहा कि यदि कोई समस्या हो तो अपने वार्ड सभासद को बताएं।हम समाधान कराएँगे।इस दौरान कम्प्यूटर ऑपरेटर पोपिन कुमार, सभासद नदीम अहमद, नफ़ीस सैफ़ी,रोहित,सन्नी आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जनपद की दो महिला क्रिकेट खिलाड़ियों का हुआ अंडर-19 T20 वूमेन ट्रॉफी टीम में चयन