Ticker

6/recent/ticker-posts

भूमिया खेड़ा का वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया

भूमिया खेड़ा का वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-भूमिया खेड़ा का वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया।हवन पूजन अर्चना के बाद भूमिया खेड़े की परिक्रमा कर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

शनिवार को शिवपुरी स्थित भूमिया खेड़े का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया गया।प्रातः से ही महिला पुरुष श्रद्धालुओं  की भीड़ भूमिया खेड़ा जुटनी आरंभ हो गई थी। पंडित मधुरेश शर्मा ने हवन यज्ञ का आयोजन कराया जिसमें मुख्य यजमान रविन्द्र चौधरी, गौरव मितल रहे। हवन पूजन के उपरांत भूमिया खेड़े की परिक्रमा की गई जिसमें श्रद्धालु ध्वज लेकर जल से परिक्रमा करते हुए कस्बे के विभिन्न मार्गो से होते हुए भूमिया खेड़ा पर पहुंचे और भूमिया खेड़ा का जल से स्नान कराया श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। बाद में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में आयोजक वासुदेव मॉर्निंग वॉक ग्रुप अध्यक्ष संदीप मित्तल,पदम सिंह सैनी एडवोकेट,विजय शर्मा ,नीरज कपिल,हरिओम शर्मा, गौरव मित्तल,जुगमेंद्र रावत,प्रेमचंद शर्मा,चेयरपर्सन प्रतिनिधि कुलदीप बालियान,अधिशासी अधिकारी सविता वर्मा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख नक्षत्र पंवार,सागर,अमित शर्मा,श्यामलाल आदि काफी श्रद्धालुओं का सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

प्रकाश पर्व पर शोभायात्रा में सहारनपुर उद्योग व्यापार मंडल ने किया प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन