Ticker

6/recent/ticker-posts

शिक्षा के मंदिर से ही राष्ट्र का निर्माण संभव- डॉ अशोक मलिक

शिक्षा के मंदिर से ही राष्ट्र का निर्माण संभव- डॉ अशोक मलिक

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-नुमाईश कैंप स्थित राधा विहार के जी जी एस पब्लिक स्कूल का हवन यज्ञ के द्वारा भूमि पूजन का कार्यक्रम उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक मलिक ने एक ईंट रखकर विद्यालय निर्माण के लिए  नीव राखी पंडित दिगंबर दास कैमिनी यज्ञ करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक मलिक ने कहा की शिक्षा के मंदिर से बड़ा कोई पुनीत मंदिर नहीं हो सकता शिक्षा के मंदिर से ही राष्ट्र का निर्माण संभव है यह विद्यालय भविष्य का नीव का पत्थर साबित होगा हर व्यक्ति का उद्देश्य मन में मंदिर और कर्म ही पूजा सर्वोपरि होना चाहिए तभी हम आगे बढ़ सकते हैं और तभी जब हम आगे बढ़ेंगे तो देश भी तभी आगे बढ़ेगा शिक्षित देश ही विकासशील देशों की प्रथम पंक्ति में खड़ा होगा शिक्षित देश विकसित देश हमारा नारा होना चाहिए आगे श्री मलिक ने कहा की निजी स्कूलों की शिक्षा के क्षेत्र में अहम भूमिका है वर्तमान सरकार निजी स्कूलों के खिलाफ काम कर रही है जिला प्रशासन कावड़ यात्रा को लेकर निजी स्कूलों प्रताड़ित कर रही है गली मोहल्ले पिछड़ी ग्रामीण क्षेत्र के छोटे मंलंझले स्कूल जो कावड़ यात्रा से प्रभावित नहीं होते उन स्कूलों को खुले रखने की छूट देनी चाहिए जिन स्कूलों में गाड़ियां लगी हुई है उन स्कूलों स्कूली वाहन से ही यातायात प्रभावित होते हैं इस प्रकार वाहनों की छुट्टी रखकर अभिभावक स्वयं बच्चों को स्कूलों में छोड़ने का काम कर सकते हैं जिला प्रशासन को छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए इसका संज्ञान लेना चाहिए इस अवसर पर आरएसएस के प्रमुख दिलीप कुमार समाजसेवी श्रीमती उमा बटला श्री केवल कृष्ण बाटला पारस बाटला अंशुल बाटला श्रीमती हनी  विनी बाटला दीपिका बाटला विननी नेहा सविता प्रीति साक्षी विनीता और जीपीएस के प्रबंधक यशपाल सिंह आदि उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 फॉगिंग अभियान में कोई कोताही न बरती जाए-महापौर