हाजी फज़लुर्रेहमान के समाजवादी पार्टी में आने से इमरान मसूद की सियासत पर पड़ेगा फ़र्क़?
रिपोर्ट -शिब्ली रामपुरी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इमरान मसूद मौजूदा सांसद हैं तो वहीं पूर्व सांसद हाजी फजलुर रहमान ने हाल ही में लखनऊ में समाजवादी पार्टी का दामन थामा है और खुद अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी में शामिल होने पर पूर्व सांसद हाजी फजलुर रहमान का गर्मजोशी से स्वागत किया और कहा कि उनके आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी क्योंकि हाजी फजलुर रहमान वरिष्ठ नेता हैं. सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद और पूर्व सांसद हाजी फजलुर रहमान पूर्व में बहुजन समाज पार्टी में रहे हैं और दोनों में सियासी तौर पर आपसी तालमेल कभी देखने को नहीं मिला और अब कांग्रेस के टिकट पर इमरान मसूद ने लोकसभा चुनाव में शानदार सफलता हासिल की है तो लखनऊ में हाजी फजलुर रहमान ने बहुजन समाज पार्टी को अलविदा कहते हुए समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया. सियासत में गहरी जानकारी रखने वालों का कहना है कि कांग्रेस से भले ही समाजवादी पार्टी का गठबंधन हो लेकिन समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहारनपुर में समाजवादी पार्टी को मजबूती प्रदान करने में जुट गए हैं और आगामी विधानसभा चुनाव 2027 में अखिलेश यादव बड़ा सियासी दांव भी खेल सकते हैं इसी के चलते उन्होंने समाजवादी पार्टी में हाजी फजलुर रहमान का तहे दिल से स्वागत किया है और आगामी रणनीति को लेकर उनकी पूर्व सांसद से काफी देर चर्चा भी हुई जबकि पूर्व में जब इमरान मसूद ने कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थामा था तो अखिलेश यादव ने इमरान मसूद को कोई अहमियत नहीं दी थी और खुद इमरान मसूद ने इस बात को स्वीकार करते हुए समाजवादी पार्टी छोड़कर बसपा का दामन थाम लिया था जिसके बाद वह फिर से कांग्रेस में वापसी कर गए थे और कांग्रेस ने उन पर विश्वास जताते हुए उनको लोकसभा चुनाव में टिकट दिया और इमरान मसूद ने सहारनपुर से चुनाव में कामयाबी हासिल की. बहरहाल ये पॉलिटिक्स है यहां संभावनाओं का दौर चलता रहता है आगामी दिनों में सहारनपुर की पॉलिटिक्स क्या रुख इख़्तियार करती है यह तो आने वाला समय ही बताएगा.
0 टिप्पणियाँ