Ticker

6/recent/ticker-posts

हमारे नेता के विरुद्ध कोई अभद्र टिप्पणी करेगा तो हम उसका विरोध अवश्य करेंगे-संदीप सिंह राणा

हमारे नेता के विरुद्ध कोई अभद्र टिप्पणी करेगा तो हम उसका विरोध अवश्य करेंगे-संदीप सिंह राणा

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी जी पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा संसद में की गई अभद्र एवं असंसदीय टिप्पणी से आक्रोशित, जिला एवं महानगर के कांग्रेसजन आज महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा के पठानपुरा स्थित निवास पर एकत्रित हुए । जिला अध्यक्ष संदीप वर्मा और महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा के नेतृत्व में अनुराग ठाकुर के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए समस्त कांग्रेसजन सोफिया मार्केट होते हुए कचहरी के पल के निकट जीपीओ तिराहे पर पहुंचे । वहां उन्होंने प्रदर्शन करते हुए भाजपा नेता अनुराग ठाकुर का पुतला आग के हवाले किया, तो पहले से मौजूद पुलिसबल ने कांग्रेस अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं से हाथापाई करते हुए जलते पुतले को छीना आग बूझकर को वहां से हटाया ।

जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा ने अपने संबोधन में कहा कि यदि कोई हमारे नेता के विरुद्ध कोई अभद्र टिप्पणी करेगा तो हम उसका विरोध अवश्य करेंगे और लोकतंत्र में यह हमारा संवैधानिक अधिकार भी है । राणा ने कहा कि इस तरह की अमर्यादित भाषा का संसद में इस्तेमाल यदि भाजपा के नेता करते हैं तो इससे उनकी कुंठित विचारधारा एवं और दूषित संस्कृति दोनों का प्रमाण मिलता है । उन्होंने कहा कि अपनी इस अमर्यादित भाषा के लिए अनुराग ठाकुर को संसद के अंदर और संसद के बाहर पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए ।महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा ने कहा कि अनुराग ठाकुर केंद्रीय मंत्रिमंडल से निकले जाने के बाद अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं, जिसके चलते इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं । वरुण शर्मा ने कहा कि प्रशासन आज किस मुंह से हमें पुतला फूंकने से रोक रहा है ? यह वही प्रशासन है, जिसने चंद दिनों पहले भाजपा के कार्यकर्ताओं को संवैधानिक पद पर बैठे केंद्रीय कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी के विरुद्ध प्रदर्शन करने वालों को सरेआम पुतला जलाने दिया था और कांग्रेसजनों द्वारा रोष प्रकट करने पर आज तक भी उन भाजपा कार्यकर्ताओं के विरुद्ध कोई मुकदमा, सरकारी संरक्षण व दबाव के चलते दर्ज नहीं हुआ।जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा एवं युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव वर्मा ने अनुराग ठाकुर की भाषा को असंसदीय बताते हुए इसे संसद की कार्यवाही से निकलने जाने की मांग की । उन्होंने कहा कि घृणित मानसिकता के बादशाह अनुराग ठाकुर के बोल पहली बार नहीं बिगड़े । इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करने वाले भाजपाई संस्कृति के वह ऐसे नेता है, जो पहले भी सरेआम गोली मारो, गोली मारो... के नारे लगाते नजर आए थे। गणेश दत्त शर्मा ने लोकसभा में इस दौरान मौजूद पीठासीन अध्यक्ष के पक्षपात पूर्ण रवैया की भी निंदा की ।जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा, महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा के साथ प्रदर्शनकारियों में प्रदेश सचिव प्रवीण चौधरी, अक्षय चौधरी, पीसीसी नरेंद्र शर्मा, जिला प्रवक्ता गणेश शर्मा, चंद्रजीत सिंह निक्कू, धर्मपाल जोशी, धर्मवीर जैन, नीरज कपिल, अमरदीप जैन, अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष गुलशेर अल्वी, सेवादल महानगर अध्यक्ष अनुज शर्मा, एस.सी.एस.टी. विभाग के जिला अध्यक्ष मनीष सहगल, महानगर उपाध्यक्ष इकराम खान, महासचिव अनिरुद्ध गुरुग, श्याम बिहारी शर्मा, भानु राणा, रफत अब्बास जैदी, जितेंद्र राणा, आदित्य ठाकुर, बरकत अंसारी, अनूप ठकराल, विपिन कांत  शर्मा, प्रभुजीत सिंह, नसीब खान, रवि कुमार, राजन बिरला, समिस्था सिंह, डॉ राजा फरीद, मोहम्मद यूनुस, रिंकू जाटव आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कबड्डी खिलाड़ियो के स्वागत कार्यक्रम व कबड्डी ग्राउंड के शुभारंभ कार्यक्रम का हुआ आयोजन