Ticker

6/recent/ticker-posts

रामरति एजुकेशन कॉम्प्लेक्स शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हो रहा है-तन्वी जैन

 रामरति एजुकेशन कॉम्प्लेक्स शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हो रहा है-तन्वी जैन

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-यूनिवर्सिटी ऑफ केलिफोर्निया सेनडिगो में शिक्षा प्राप्त कर रही तन्वी जैन ने कहा कि रामरति एजुकेशन कॉम्प्लेक्स संस्था शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हो रहा है।इस संस्था में विश्वस्तरीय तकनीक का इस्तेमाल गर्व का विषय है।

विजीसीएफ की इकाई रामरति एजुकेशन कॉम्प्लेक्स में भृमण के लिए पहुँचे अथितियों का भव्य स्वागत किया गया।बिल क्लिंटन स्कूल, डॉ शंकर दयाल शर्मा साइंस ब्लॉक, हिलेरी क्लिंटन नर्सिंग स्कूल की लैब्स,बीके गोस्वामी प्रशासनिक भवन,स्टाफ़ क्वार्ट्स तथा नवनिर्मित कक्षाओं का अवलोकन कराया गया जिस पर अथितियों ने संस्था की तारीफ़ की।यूनिवर्सिटी ऑफ केलिफोर्निया सेनडिगो में शिक्षा प्राप्त कर रही तन्वी जैन ने कहा कि ग्रामीण अंचल में विश्वस्तरीय शिक्षा व आधुनिक तकनीक देखकर सुखद अनुभव हुआ है।निश्चित रूप से यह संस्था शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हो रही है।उच्च क्वालिटी के डिजिटल उपकरणों के प्रयोग से छात्र छात्राएं अपने सपने पूरे कर सकेंगे।ये संस्था महिला सशक्तिकरण के लिए भी एक बड़ा क़दम है।

श्रीमती कमलेश जैन, नितिन जैन,नेहा जैन ने कहा कि ये संस्था इतनी अद्भुत है कि यहाँ आकर ये नहीं लग रहा है कि हम ग्रामीण क्षेत्र में आए हैं।वास्तव में यहाँ सब कुछ उच्च स्तर का है जो आश्चर्यचकित करने वाला है।विनोद गुप्ता जी ने इस संस्था के रूप में छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखी है जिसके लिए वह बधाई के पात्र और इस संस्था को आगे बढ़ाने के लिए रात दिन कड़ी मेहनत कर रहा स्टाफ़ भी बधाई का पात्र है।संस्था की प्रेजिडेंट श्रीमती राजकमल सक्सेना ने कहा कि अथितियों के आने से हमारा उत्साहवर्धन होता है और उनके सुझाव हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं।उन्होंने कहा हम इस संस्था के संस्थापक विनोद गुप्ता जी और बोर्ड के सदस्यों के मार्गदर्शन में लगातार उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं। इस दौरान बिल क्लिंटन स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती वीनू शर्मा, हिलेरी क्लिंटन नर्सिंग स्कूल के प्रधानाचार्य सनीश वीएम सहित समस्त स्टाफ़ मौजूद रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

स्वीकृत खनन पट्टे को लेकर एडीएम की अध्यक्षता में लोक सुनवाई कार्यक्रम आयोजित