Ticker

6/recent/ticker-posts

निगम ने झोके संसाधन, ढमोला सफाई युद्ध स्तर पर

निगम ने झोके संसाधन, ढमोला सफाई युद्ध स्तर पर

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-नगर निगम द्वारा ढमोला नदी की सफाई का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। निगम ने अपनी पोकलेन, जेसीबी व टैªक्टर ट्रालियां आदि सारे संसाधन झोक दिए है। कल से सिंचाई विभाग द्वारा भी नदी की सफाई के लिए मशीन लगायी जायेगी। 

दो दिन पूर्व महापौर डॉ. अजय कुमार व नगर विधायक राजीव गुंबर ने वर्षा ऋतु में ढमोला नदी के पानी से प्रभावित होने वाली कॉलोनियों तथा नगर निगम द्वारा की जा रही ढमोला नदी की सफाई का निरीक्षण किया था। कॉलोनीवासियों के सुझाव पर महापौर ने ढमोला की सफाई के लिए और अधिक मशीनों व कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए थे। नगरायुक्त संजय चौहान ने भी स्वास्थय विभाग व निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाकर ढमोला नदी की सफाई को प्राथमिकता और पूरे संसाधनों के साथ करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने निगम की मशीनों के अलावा किराये की मशीनें लगाने को भी कहा था। नगरायुक्त ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को भी सफाई कार्य में अपनी मशीने लगाकर सहयोग करने को कहा था। नगर निगम के अधिशासी अभियंता निर्माण आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि महापौर व नगरायुक्त के निर्देशों के अनुपालन में निगम द्वारा चार मशीनों से ढमोला नदी की शिल्ट व मिट्टी की खुदाई कर उसकी गहराई व सफाई का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। इनमें एक मशीन किराये की लगायी गयी है। कल से सिंचाई विभाग की मशीन भी अभियान में लगायी जायेगी। उन्होंने बताया कि वार्ड 13 गोपाल नगर व देवेंद्र नगर के बीच तथा वार्ड 21 में गंगापुरम व साकेत कॉलोनी के निकट तथा ब्रजेश नगर डी ब्लॉक के नीचे ढमोले की सफाई के लिए निगम की पोकलेन व जेसीबी मशीनों द्वारा सफाई का कार्य किया जा रहा है। गहराई व सफाई के दौरान निकाली गयी मिट्टी व शिल्ट को जेसीबी द्वारा उठान करने का काम भी किया जा रहा है। इसके लिए निगम के ट्रैक्टर भी लगाये गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अंजुमन गुलिस्तान-ए-उर्दू अदब के तत्वाधान में आयोजित हुआ मुशायरा।