कावड़ सेवा शिविर निस्वार्थ भाव से की जाने वाली सेवा है-अतुल जोशी
कावड़ सेवा शिविर उद्घाटन अवसर पर प्रवचन करते हुए अतुल जोशी जी महाराज ने कहा कावड़ सेवा शिविर निस्वार्थ भाव से की जाने वाली ऐसी सेवा है जिसे परमात्मा प्रत्येक रूप से स्वीकार करते हैं उन्होंने कहा शिव ही जीव की मुक्ति का साधन है, इसी अवसर पर स्वामी कालेंद्रानंद जी महाराज ने कहा कावड़ शिविरों में निस्वार्थ भाव से सेवा भगवान भोलेनाथ अति प्रसन्न होते हैं सभी कांवड़िए शिव के रूप ही हैं जिनकी सेवा सभी सेवादार शिव का रूप मानकर ही उनकी सेवा करते हैं उन्होंने कहा निष्काम भाव से की गई सेवा की सबसे बड़ा धर्म है इसी सेवा धर्म से सनातन की अमिट पहचान है जिसमें बिना किसी भेदभाव के सभी को भगवान का स्वरूप मानकर सेवा की जाती है इस अवसर पर अगम शर्मा प्रदीप पांचाल मुकेश मेनवाल राजकुमार शर्मा राहुल त्यागी नेहा शर्मा अंजू धीमान अरोमा अरोड़ा आदि रहे
0 टिप्पणियाँ