जनपद स्तरीय खरीफ गोष्ठी एवं किसान मेले का हुआ आयोजन
विधायक नकुड श्री मुकेश चौधरी के द्वारा कृषकों को सम्बोधित करते हुये जानकारी दी गयी कि उ0प्र0 सरकार कृषकों के हित में लगातार कार्य कर रही है। किसानों को बीज की सब्सिडी सीधे उनके बैंक खातों में उपलब्ध करायी जा रही है एवं किसानों से अपील की गयी की किसान अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान कर उन्हें कृषि के क्षेत्र में कृषि उत्पादों को बेहतर पैकेजिंग एवं मार्किटिंग द्वारा अच्छी आमदनी प्राप्त करें। उन्होने कृषि विभाग को निर्देश दिए कि कृषकों के ग्रुप बनाकर तथा सोशल मीडिया के माध्यम से योजनाओं से निरंतर अवगत कराएं। विधायक रामपुर मनिहारन श्री देवेन्द्र निम ने कृषकों को अवगत कराया गया कि सरकार किसानों की समस्याओं को गम्भीरता से ले रही है एवं किसानों की समस्याओं का निराकण समय से किया जा रहा है। उन्होने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि कृषक गोष्ठियों का आयोजन ब्लॉक स्तर, न्याय पंचायत स्तर एवं ग्राम स्तर पर भी कराया जाये जिससे अधिक से अधिक किसानों को योजनाओं की जानकारी हो सके। जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल के द्वारा किसानों को सम्बोधित करते हुये जानकारी दी गयी कि किसानों को एफ0पी0ओ0 बनाकर मार्किट की मांग के अनुसार अपने उत्पादों को बेचने की आवश्यकता है। इससे किसानों की आमदनी में वृद्धि होगी साथ ही साथ महिलाओं के समूह बनाकर उन्हें भी कृषि के क्षेत्र में आगे बढाने की आवश्यकता है। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने किसानों को अवगत कराया कि किसानों को खेती में विविधीकरण के अनुसार उत्पादन करने की आवश्कता है। जैसे कुछ किसान फूलों की खेती, दलहन, तिलहन, फलो की खेती आदि को अपनाकर अच्छा लाभ प्राप्त कर रहे है इसी प्रकार से किसान अपनी खेती में बाजार की मांग के अनुसार खेती में डाईवर्सिफिकेशन अपनाकर अच्छा लाभ प्राप्त करे। उन्होने जानकारी दी कि जनपद सहारनपुर में आम का काफी क्षेत्र है किसान भाई आम की चौसा वेराइटी की ग्रेडिंग तथा पैकेजिंग कर अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकते है।
मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन सहारनपुर ने सभी कृषकों से अपील की कि सभी कृषक भाई कृषि अधिकारियो एवं वैज्ञानिकों के सहयोग से अपनी फसलों में बीज, खाद एवं रसायनों का प्रयोग करे। कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डा0 वीरेन्द्र कुमार एवं डा0 रविन्द्र तोमर के द्वारा मक्का, धान एवं खरीफ फसलों की विस्तृत जानकारी दी गयी। इसके अतिरिक्त उद्यान, गन्ना पशुपालन, इफको आदि विभागों के अधिकारियों के द्वारा विभागीय योजनाओं की एवं तकनीकी जानकारी दी गयी। किसान मेले एवं खरीफ गोष्ठी में बीज, कृषि यत्रों, कृषि रक्षा रसायनों, पशुपालन, उद्यान, गन्ना, प्राकृतिक खेती से जुडे उत्पादों, महिला समूह, रेशम उत्पादन शहद एवं मत्स्य आदि से सम्बन्धित 15 स्टॉलों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया तथा कृषि से सम्बन्धित तकनीकी जानकारी किसानों को कृषि वैज्ञानिकों द्वारा दी गयी। कार्यक्रम में जनपद के लगभग 600 कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिला कृषि अधिकारी श्री कपिल कुमार द्वारा सभी का धन्यवाद करते हुये कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री पवन कुमार विश्वकर्मा सहायक निदेशक मृदा परीक्षण सहारनपुर के द्वारा किया गया।इस अवसर पर उप कृषि निदेशक डा0 राकेश कुमार, जिला कृषि अधिकारी श्री कपिल कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी श्री उमराव सिंह, जिला उद्यान अधिकारी श्री गमपाल सिंह, जिला गन्ना अधिकारी श्री सुशील कुमार, उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा सुबोध कुमार, जिला समन्वय यूपी डास्प डा0 कर्मवीर यादव, सहायक निदेशक मत्स्यडा0 मुक्ता सिंह, कृषि रक्षा अधिकारी श्रीमति शिप्रा, सहायक निदेशक मृदा परीक्षण श्री पवन विश्वकर्मा, कृषि वैज्ञानिक डा0 वीरेन्द्र कुमार एवं डा0 रविन्द्र तोमर आदि के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
0 टिप्पणियाँ