Ticker

6/recent/ticker-posts

नगरायुक्त ने किया अधिकारियों के साथ कांवड़ मार्ग का निरीक्षण

नगरायुक्त ने किया अधिकारियों के साथ कांवड़ मार्ग का निरीक्षण 

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-नगरायुक्त संजय चौहान ने आज निगम अधिकारियों के साथ कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया और कांवड़ यात्रा को निर्विघ्न सम्पन्न कराने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान कांवड़ सेवा शिविर के पदाधिकारी व संचालक भी साथ रहे। नगरायुक्त ने कांवड़ मार्ग पर कांवड़ यात्रा के दौरान विशेष साफ-सफाई, सड़क किनारे खडे़ झाड़-झंखाड़ व पेड़ों की कंटाई-छंटाई, नाले-नालियो की सफाई, आवश्यक स्थानों पर बेरिकेटिंग, पूरे कांवड़ मार्ग के अलावा कांवड़ शिविरों के आस-पास समुचित प्रकाश व्यवस्था, बिजली के सभी खंभों पर करंट प्रोटेक्शन फिल्म लगाने तथा शौचालयों में पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। 

नगरायुक्त ने नगर निगम सीमा अंतर्गत अंबाला रोड स्थित बड़ी नहर पुल से देहरादून रोड स्थित कुम्हार हेड़ा तक सभी शिविर स्थलों पर रुक-रुककर जायजा लिया। शिव कांवड़ सेवा शिविर के संचालक संजय फुटेला, कैलाश धाम कांवड़ सेवा शिविर के राजीव चानना व रविकांत ने नगरायुक्त को पूरे कांवड़ मार्ग का निरीक्षण कराते हुए शिविर स्थलांे के पास जलभराव की स्थिति से अवगत कराया और शौचालयों में पानी की व्यवस्था व मोबाइल शौचालयों की पर्याप्त व्यवस्था करने का अनुरोध किया। जिस पर नगरायुक्त ने जलकल विभाग को निर्देश दिए कि कांवड़ मार्ग पर जहां भी निगम के शौचालय है वहां पाइप से पानी का कनेक्शन किया जाए, जहां पाइप नहीं है वहां शौचालय पर पानी का टैंक रखवाकर दिन में दो बार पानी के टैंकर से उसमें पानी की आपूर्ति की जाए।नगरायुक्त संजय चौहान ने स्मार्ट सिटी की कार्यदायी संस्था आरसीसी को चेतावनी देते हुए  कहा कि जहां भी स्मार्ट रोड पर केबिल बाहर निकली पड़ी है वहां कार्य तुरंत निपटा लें और जो भी निर्माण सामग्री सड़क पर पड़ी है उसे तुरंत हटा लें अन्यथा सब सामान जब्त कर पेनल्टी लगायी जायेगी। उन्होंने कहा कि टाइल्स लगाने का कार्य कांवड़ से पहले पूरा करें ताकि अम्बाला रोड़ पर शिविर स्थलों के पास जल भराव न हो। साथ ही उन्होंने 15 दिन के भीतर गड्ढ़े भरने के भी निर्देश दिए।नगरायुक्त ने मेला गुघाल के निकट काली माता मंदिर तथा डबनी वाला कब्रिस्तान सहित अनेक शिविर स्थलों पर विशेष प्रकाश व्यवस्था करने के निर्देश दिए। अम्बाला रोड पर कब्रिस्तान के किनारे रस्सों की बेरिकेटिंग करने और कब्रिस्तान होने का संकेत सूचक बोर्ड लगाने तथा काली माता मंदिर के निकट रेल पटरी के किनारे ‘खतरा’ लिखा बोर्ड लगाने को कहा। उन्होंने देहरादून रोड पर नवादा तिवाया चौक पर जैटिंग मशीन से नाला सफाई कराने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि शिविर स्थलों के आस पास जहां मिट्टी दलदली है वहां उस पर भट्टे की राख की परत बिछाकर समाधान किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अभी सड़कें नई बनी है, बैरिकेटिंग के लिए सड़कों को तोड़ना उचित नहीं है। उन्होंने मुख्य अभियंता निर्माण को सुझाव दिया कि सड़कों पर कंकरीट के अस्थायी पिलर खडे़े कर उनमें बल्लियां बांधकर बेरिकेटिंग बनायी जाए।  निरीक्षण के दौरान अपर नगरायुक्त राजेश यादव, अधिशासी अभियंता जलकल वी बी सिंह, अधिशासी अभियंता स्मार्ट सिटी अमरेंद्र गौतम, डीजीएम सिविल दिनेश सिंघल, नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ. आर सी गुप्ता, प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल गुरुंग, जेडएसओ राजीव चौधरी, मुख्य सफाई निरीक्षक इंद्रपाल सिंह, सहायक अभियता रतन पाण्डेय सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 सीबीएसई की राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता मे पर्यवेक्षक की भूमिका निभाने पर अमित चौधरी का हुआ भव्य स्वागत