Ticker

6/recent/ticker-posts

विधायक आशु मलिक ने विधानसभा मे उठाया क्षेत्र में विकास कार्य का मुद्दा

विधायक आशु मलिक ने विधानसभा मे उठाया क्षेत्र में विकास कार्य का मुद्दा

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- देहात विधानसभा मे विभिन्न सड़क का निर्माण कराये जाने तथा फुल पर स्पटा  बनाए जाने  का मुद्दा उठाते हुए विधायक आशु मलिक ने कायम क्षेत्र में विकास कार्य काफी कम हो गए हैं जिनको अति शीघ्र पूरा कर आया जाए।

विधानसभा के चालू सत्र में विधायक आशु मलिक ने अपने क्षेत्र के विकास कार्यों का मुद्दा उठाते हुए विधानसभा अध्यक्ष के सम्मुख कहा कि उनके क्षेत्र में विकास कार्य काफी कम हुए हैं जिस कारण क्षेत्र की जनता को भार्या सुविधा उठानी पड़ रही है । विधायक आशु मलिक ने विधानसभा अध्यक्ष से कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को गंभीरता  से निराकरण कराया जाए। विधायक आशु मलिक ने ब्लॉक पुवारका के अंतर्गत गागलहेडी लेडी से मक्का बस तक, ब्लॉक बलिया खेड़ी में गांव कुरकली से डाकोवाली मार्ग को जोड़ने वाले उमाही कला जोड़ने वाले मार्ग की सड़क का निर्माण कराया जाए उन्होंने ब्लॉक पुंवारका  के अंतर्गत आने वाले रपटो पर पुलों का निर्माण कराया जाए जिससे कि ग्रामीणों को आने-जाने की होने वाली दिक्कत का समाधान हो सके। विधायक आशु मलिक ने कहा कि उक्त ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली विभिन्न सड़कों का जनहित में निर्माण कराया जाए। विधायक आशु मलिक ने विधानसभा में ब्लॉक बार जन समस्याओं को उठाते हुए विधानसभा अध्यक्ष से कहा कि जनहित में सड़कों एवं पुलों का निर्माण कराया जाए

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के साथ ईवीएम एवं वीवीपैट गोदाम का किया त्रैमासिक निरीक्षण