Ticker

6/recent/ticker-posts

हिंडन नदी के तेज बहाव में बहा बाइक सवार, तलाश में जुटी टीम

 हिंडन नदी के तेज बहाव में बहा बाइक सवार, तलाश में जुटी टीम

रिपोर्ट-एसडी गौतम

नागल-थाना क्षेत्र के गांव नैनसोब के निकट से गुजर रही हिंडन नदी में आए पानी के तेज बहाव में नैनसोब निवासी बाइक सवार एक व्यक्ति बाइक बह गया जिसकी तलाश में दिनभर गोताखोर व पुलिस टीम जुटी रही। 

मिली जानकारी के अनुसार गांव नैनसोब निवासी पवन त्यागी 50 वर्ष सहारनपुर स्थित किसी संस्था में गार्ड के रूप में नौकरी करता था कि रोजाना भी भांति वह सुबह करीब नौ बजे अहमदपुर से होते हुए अपने गांव आ रहा था कि जैसे ही वह हिंडन नदी पर बने पुल पर पहुंचा तो नदी में आ रहे पानी के बहाव में वह अनियंत्रित हो गया और बाइक सहित नदी में बह गया। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ व फल्ड यूनिट (गोताखोरों) की टीम के साथ मौके पर पहुंची पुलिस तलाश में जुटी रही लेकिन शाम करीब सात बजे तक भी कुछ पता नहीं चल सका लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद बाइक को निकाल लिया गया। इस दौरान नायब तहसीलदार समेत थाना निरीक्षक ज्ञानेश्वर बौद्ध व गांगनौली चौकी प्रभारी अनिल कुमार भी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अचानक थाना दिवस में आ पहुंचे अपर पुलिस महानिदेशक डी के ठाकुर,सुनी फरियादियों की समस्याएं