Ticker

6/recent/ticker-posts

एसडीएम संगीता राघव ने किया कावड़ मार्ग का निरीक्षण

 एसडीएम संगीता राघव ने किया कावड़ मार्ग का निरीक्षण

रिपोर्ट-अंजू प्रताप

सरसावा- मंगलवार को नकुड़ एसडीएम संगीता राघव ने कांवडियो को लेकर की गई व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया तथा ईओ व थाना प्रभारी को व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

श्रावण मास में कांवड़िए हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर अपने शिवालियों की ओर बढ़ रहे हैं। कावड़ियों के आगमन को लेकर प्रशासन व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे चुका है। जिसके चलते मंगलवार को एसडीएम नकुड़ संगीता राघव ने तैयारियों का निरीक्षण किया। नकुड़ एसडीएम ने सरसावा हाईवे कट से लेकर पिलखनी तक स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसडीएम ने लाइटिंग की व्यवस्था और बेहतर करने के लिए निर्देश दिए तथा उन्होंने कहा कि सामाजिक संगठनों से भी मदद लेकर व्यवस्था को बेहतर करें। कहा कि व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा चुका है। अन्य छोटी-छोटी व्यवस्थाओं पर काम किया जा रहा हैं। कावड़ियों के लिए अलग मार्ग है, जिसके लिए रूट डायवर्जन किया जा चुका है। सभी पॉइंट्स पर पुलिस बल तैनात है। कावड़ियों के लिए सुरक्षा व्यवस्था से लेकर लाइटिंग की व्यवस्था और खाने पीने की व्यवस्था सहित शिविर की व्यवस्था की गई है। कावड़ियों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो इसका खासा ख्याल प्रशासन रख रहा है। सिविल के संचालकों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वह पहले परमिशन ले और साफ-सफाई की व्यवस्था रखें। महिलाओं व पुरुषों के लिए सोने व टॉयलेट दोनों की व्यवस्था अलग-अलग की जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जिलाधिकारी के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट ने टीम के साथ एआरटीओ कार्यालय पर मारा छापा