ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल का प्रतिनिधिमंडल मौलाना डॉ० अब्दुल मालिक मुगीसी के नेतृत्व मैं जिलाधिकारी व एसएसपी से मिला
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर-जनपद हाथरस में हुइ दुखद घटना के के संबंध में ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल का एक प्रतिनिधिमंडल मौलाना डॉ० अब्दुल मालिक मुगीसी के नेतृत्व मैं जिलाधिकारी व एसएसपी से मिला
मौलाना डॉ० अब्दुल मालिक मुगीसी ने कहा कि हाथरस जनपद में भगदड़ के कारण सैकड़ों लोगों की मौत हो गई। ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल सहारानपुर दुख की इस घड़ी में मानवता के नाते पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और संवेदना व्यक्त करती हैं। मिल्ली काउंसिल सरकार से अनुरोध करती हैं कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए धार्मिक स्थलों पर सही व्यवस्था की जाए, जहां लोग भारी संख्या में जमा होते हैं। साथ ही, मृतकों के परिवार को उचित मुआवजा प्रदान किए जाने की भी अपील करती हैं। इसी तरह सरकार से निवेदन है कि वह लोग जो गंभीर रूप से घायल हैं, उन्हें उपचार और बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी चाहिए।ऐसे ही मिल्ली काउंसिल जनपद सहारनपुर में मुहर्रम व कावड़ यात्रा के अवसर पर यातायात व्यवस्था एवम शेख - उल - हिंद मौलाना महमूद हसन मेडिकल कॉलेज जनपद सहारनपुर में चिकिस्ता सेवाएं जनहित में सुचारू रूप से व्यवस्था उपलब्ध कराए ।प्रतिनिधिमंडल में मौलाना डॉ० अब्दुल मालिक मुगीसी,हैदर रऊफ़,मोहम्मद आरिफ, कारी जुनैद ,कारी साबिर, मारूफ , हाफिज यामीन, उस्मान, जावेद,शहवेज ,इब्राहिम ,मौलाना वसीक आदि मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ