Ticker

6/recent/ticker-posts

समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो होगा आंदोलन-चौधरी मेहरबान अली

समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो होगा आंदोलन-चौधरी मेहरबान अली

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-पी०जी०आई० हॉस्पिटल में अल्ट्रासाउण्ड की मशीन, सी०टी० स्कैन की मशीने काफी समय से खराब पडी है, जिस कारण मरीजो को अल्ट्रासाउण्ड व सी०टी० स्कैन हॉस्पिटल से बाहर ही कराना पडता है। जिसमें मरीजो को बहुत ही परेशानी का सामना करना पडता है।

कोर्ट रोड स्थित एक सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते भारतीय किसान यूनियन नई क्रांति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी मेहरबान अली ने पत्रकारों को बताया कि पिलखनी शेखुल हिन्द मौलाना महमूद हसन मैडिकल कॉलेज में सुविधायें पर चर्चा की गयी। जिसमें निम्न असुविधायें पायी गयी है: पी०जी०आई० हॉस्पिटल में सफाई के नाम पर सिर्फ कागजी कार्यवाही है, धरातल पर कोई सफाई नही है और चारो तरफ गंदगी का ढेर नजर आता हैपी०जी०आई० हॉस्पिटल में समय पर सही इलाज ना करने से बाहरी प्राईवेट हॉस्पिटलो को अत्यधिक बढावा दिया जा रहा है। नगर निगम में कोलागढ गढ रोड स्थित एकता कालोनी, से वकील के स्कूल तक सात पुराने तार सडक तक लटके हुए है जिससे आने जाने को काफी दिक्कतो का सामना करना पडता है, बरसात का समय है, उक्त तारो से कभी भी किसी के साथ कोई दुर्घटना कारित हो सकती है।नगर निगम सहारनपुर में पुराने खम्बे व पुराने तार होने की वजह से तार व खम्बे टूटने का खतरा बना हुआ है, जिसकी सूचना सम्बन्धित विभाग को दी जा चुकी है।- सहारनपुर नगर निगम में जगह जगह जलभराव, कूडा गंदगी पडा हुआ है, जिसके कारण गम्भीर बीमारी (हैजा, मलेरिया, डेंगू इत्यादि) फैलने का खतरा बढा हुआ है। बरसात का मौसम शुरू हो चुका है अब तक किसी भी प्रकार की कोई कीटनाशक दवाईयो का छिडकाव किसी प्रकार का नही किया गया है।अगर प्रशासनिक अधिकारी समस्याओं का समाधान नहीं करवाते तो हम आंदोलन के लिए बाध्य होंगे पत्रकारवार्ता के दौरान चौधरी बलबीर सिंह चौधरी ,अजीत सिंह ,राकेश कुमार, रूप सिंह, कंवरपाल सिरोही ,आदि मौजूद रहे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

01 जनवरी 2025 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा बनवाएं अपना वोट