डॉक्टर शादाब अंसारी ने किया एस ए .टूर व ट्रेवल्स का उदघाटन
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर-बेहट रोड स्थित ग्राम रेडी ताजपुरा में हज, उमरा व जियारत के लिए एस. ए टूर व ट्रेवल्स का उदघाटन मुख्य अतिथि वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शादाब अंसारी ने किया
उद्घाटन के मौके पर बोलते हुए डॉक्टर शादाब अंसारी ने कहा कि जुबेर अंसारी ने हज उमरा जाने वालों के लिए यह सुविधा देकर अच्छा कार्य किया है अब क्षेत्र के आसपास के गांव के लोग शहर में ना जाकर यह सुविधा अपने रेडी ताजपुरा गांव में ही प्राप्त कर सकते हैं जिससे आसपास के क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा मिलेगा इस मौके पर जुबेर अंसारी ने डॉक्टर शाहिद शादाब अंसारी को माला पहनकर स्वागत किया इस अवसर पर मुफ्ती सलीम अहमद, शादाब अंसारी ,नदीम अंसारी, गफ्फार अंसारी, गालिब अंसारी, आरिफ अंसारी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ