Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को निकाली नगर भ्रमण यात्रा

प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को निकाली नगर भ्रमण यात्रा

रिपोर्ट- धर्मेंद्र अनमोल

सहारनपुर- श्रावण मास के अंतर्गत श्री राधा कृष्ण संकीर्तन समिति द्वारा श्री राधा-कृष्ण सनातन धर्म मंदिर में चल रही मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के तहत आज देवी-देवताओं की नगर भ्रमण व मंगल कलश यात्रा निकाली गई। 

आज हकीकत नगर स्थित मंदिर से आरम्भ हुई मूर्ति भ्रमण यात्रा व कलश यात्रा का शुभारम्भ मुख्य अतिथि देवी सुदीक्षा के साथ मंदिर समिति के प्रधान महेंद्र तनेजा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश्वर चानना, महामंत्री मदनलाल सचदेवा ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मंदिर परिसर से शुरू हुई नगर भ्रमण व कलश यात्रा में शामिल हुई महिलाएं मंगल कलश सिरोधार्य कर चल रही थी। नगर के प्रमुख बैंड धार्मिक बैंड वातावरण को भक्तिमय बनाए हुए थे। इस दौरान एक रथ पर पंचमुखी हनुमान जी, नंदी महाराज, शिवलिंग एवं हनुमान जी की प्रतिमा विराजमान थी। एक रथ पर वरिष्ठ समाजसेवी व समिति प्रधान महेंद्र तनेजा, मतीश्वर चानना विराजमान थे। यात्रा मंदिर से आरम्भ होकर महानगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई पुनः मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुई। यात्रा का नेतृत्व में अनिल दहुजा, रमेश अरोड़ा, नरेश कुमार चड्ढा, अशोक जग्गा, श्याम सुदंर, लेखराज, प्रभुदयाल, मतीश्वर चानना, त्रिलोक टंडन, भानू, शम्मी, राजन चुग, सूरज छाबड़ा, सोनू सेट्ठी, अमित चानना, अमित त्यागी, राजेश मेहंदीरत्ता, नीरज सेठ आदि कर रहे थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

पॉलीथिन का उपयोग वाले दवा विक्रेताओं पर लगाया जुर्माना