सरदार हरप्रीत सिंह हरीश को "रोटरी निष्काम सेवा अवार्ड "से किया सम्मानित
सरदार हरप्रीत सिंह हरीश पिछले कई वर्षो से समाज के किसी भी अमीर, गरीब परिवार मे किसी भी व्यक्ति या किसी भी अनाथ व्यक्ति का निधन हो तो पता लगते ही स्वयं पहुंच कर शवो के देख रेख, स्नान, संस्कार मे पूर्ण रूप से निष्काम सेवा,आवश्यक सामग्री लाने की सेवा यहाँ तक कि कोविड मे भी लगातार बिना भय के ये सेवा निभाने वाले और अब भी निरन्तर और निष्काम इस सेवा को करने वाले गुरुद्वारा रोड निवासी कपड़ा व्यवसायी सरदार हरप्रीत सिंह हरीश को रोटरी इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 3080 के गवर्नर रोटेरियन स. राजपाल सिंह एवं क्लब प्रेजिडेंट रोटेरियन रौनक भाटिया ने संयुक्त रूप से "रोटरी निष्काम सेवा अवार्ड " देकर सम्मानित किया इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी अनिल मदान,मास्टर ऑफ़ सेरेमनी विक्रम चावला,श्रीमति इन्दरबीर कौर,आर्गेनाइजिंग चेयरमैन राजीव आर्य, कैप्टन अजय मिढ़ा,कोषाध्यक्ष संजय कालड़ा,अजय शर्मा, अलोक अरोड़ा, तपेश ममगई, आशु चावला, नवदीप राणा, एम पी सिंह चावला, हर्जिंन्द्र पाल सिंह,मनप्रीत बत्रा,अजेंद्र पाल सिंह, सतिन्दर पाल सिंह,राकेश अरोड़ा, परमिल चौधरी, रोहित ढींगरा , चमन सिंह,देवेंद्र के अलावा सेंकड़ो रोटेरियन परिवार मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ